20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: मांगों को लेकर कुक कम हैल्पर्स ने किया कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

करौली. जिले के सरकारी स्कूल और मदरसों में कार्यरत कुक कम हेल्पर्स ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

Google source verification

करौली. जिले के सरकारी स्कूल और मदरसों में कार्यरत कुक कम हेल्पर्स ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कुक कम हेल्पर्स कलेक्ट्रेट पहुंची और सहायक कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की प्रदेश संयोजक इंदिरा देवी ने बताया कि सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसों में एक लाख से ज्यादा कुक कम हेल्पर पिछले 22 सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें समय पर पर्याप्त मानदेय भी नहीं मिलता। जिसकी वजह से उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुक कम हेल्पर्स की ओर से प्रमुख तौर पर बजट घोषणा के अनुसार मानदेय बढ़ाने, 10 साल से कार्यरत हेल्पर को स्थायी करने, हर माह वेतन बैंक अकाउंट में डालने, कुक कम हेल्पर्स को यूनिफॉर्म देने, सामूहिक बीमा, अन्य कर्मचारियों की तरह मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने सहित 11 सूत्रीय मांगें की गई हैं।

एएनएम-एलएचवी ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
हिण्डौनसिटी 11 दिन से हड़ताल कर रही एएनएम-एलएचवी ने तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर मांगों को बुलंद किया। स्वास्थ्य सेवाओं प्राथमिक कड़ी एएनएम की मांगों पर ध्यान नहीं देने पर नारे लगाए। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र की एएनएम व एलएचवी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम सुरेश कुमार हरसौलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एएनएम व एलएचवी संघ की ब्लाक अध्यक्ष सुरेखा शर्मा के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम व एलएचवी तहसील कार्यालय पहुंची। जहां मांगों को लेकर नारे लगाए। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि एएनएम के पे ग्रेड 2800 से 3600, एलएचवी की पे-ग्रेड 4200 से 4800 और 5200 करना, 1480 स्वास्थ्य केंद्रों की वित्तीय स्वीकृति जारी कराने, पदोन्नति प्रक्रिया में एएनएम को एलएचवी व एलएचवी को नर्सिंग ऑफिसर पद पर पदोन्नति, एएनएम के सेवा नियम में बदलाव कर योग्यता 10वीं और 12वीं किया जाए, एलएचवी, एएनएम पदनाम में पब्लिक हेल्थ ऑफीसर करने की मांग को लेकर एक मई से प्रदेश भर में हड़ताल की जा रही है। इस दौरान एएनएम व एलएचवी ने मांगों से अवगत कराते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कृष्णम्मा, रीना चौधरी, हेमलता शर्मा, राधा देवी, ममता बाई, मिथिलेश, ममता शर्मा, सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम व एलएचवी मौजूद रहीं। हड़ताल से एएनसी, पीएनसी जांच, टीवी दवा वितरण आदि पर असर पड़ा है।