करौली. जिले में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व्यवस्थाओं के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए यहां पंचायत समिति सभागार में आधारभूत 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में करौली जिले में पद स्थापित 82 नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी लखन सिंह ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति हिंडौन को नियुक्त किया गया है तथा राज्य संदर्भ व्यक्ति आदेश भाई परेशान के नेतृत्व में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, नियमों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पंचायती राज के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जा रही है।
इस दौरान उन्हें सिखाया जा रहा है कि पंचायत राज में ग्राम विकास अधिकारी के क्या कार्य हैं और किस तरह से कार्य संपादित किए जाते हैं। उनकी जानकारी इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रही है। ग्राम पंचायत के क्या कार्य होते हैं उन्हें किस तरह संपादित किया जा सकता है की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी को दी जा रही है।
प्रशिक्षण दौरान ग्राम विकास अधिकारियों को तीन दिवस भ्रमण भी कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान जिले की किसी एक ग्राम पंचायत का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही विकसित पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का जिला परिषद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को भ्रमण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान केदार लाल प्रजापत, यशवेन्द्र कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद, नरसी माली, चिरागउद्दीन कनिष्ठ सहायक जिला परिषद तथा अन्य कार्मिक मौजूद रहे।