
हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से अब हटाए जाएंगे गाडिय़ा लुहारों के अतिक्रमण
करौली. जिला कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
उन्हें उद्यम से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े, इसका विशेष रूप ध्यान रखा जाए। कलक्टर ने हिण्डौन रीको के प्रवेश मार्ग से गाडिय़ा लुहारों के अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को एसडीएम से मिलकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही गाडिय़ा लुहारों के पुर्नवास के लिए भी नवीन स्थान चिह्नित कराने की बात कही। कलक्टर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, एमएसएमई स्टेङ्क्षण्डग समिति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 एवं 2022 डीएलएससी की बैठक मे अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने निगम के अधीक्षण अभियंता को विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक केके मीना ने इन्वेस्ट समिट में एलओआई की प्रगति एवं सम्पन्न किए एमओयू से अवगत कराया। उद्योग मण्डल करौली के संरक्षक बनवारी लाल शर्मा एवं महामंत्री कृष्णकांत बंसल ने विद्युत ट्रिङ्क्षपग एवं फाल्ट की समस्या के अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने एसई को रीको फीडर को ग्रामीण फीडर से अलग कर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने उद्यमियों के फोन रिसीव नहीं करने पर कनिष्ठ अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर पाबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदूषण मण्डल सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपेन्द्र झरवाल ने स्टोन गैंगसा इकाइयों के मालिकों से प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की एनओसी लेने की बात कही।
बैठक में सहायक आयुक्त एसजीएसटी मनराज मीना, क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी मीना, एपीआरओ रवि वर्मा, उद्योग मण्डल हिण्डौन सिटी के महामंत्री विनोद शर्मा, एमएसएमई स्टैङ्क्षण्डग समिति में मनोनीत गैर सरकारी सदस्य गोपाल शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी अमृत लाल मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी उदय भान मीना, अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा, उद्यमी इन्द्रेश कुमार गोयल, कुंजबिहारी गुप्ता, अंकित बंसल सहित उद्यमी उपस्थित रहे।
Published on:
10 Jun 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
