16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा मुक्त भारत अभियान: रैली से दिया नशामुक्ति का संदेश

करौली. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आमजन को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्यार्थियों ने यहां नगाडख़ाना दरवाजे से रैली निकाली। रैली को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्रकुमार गौतम एवं डीईईओ भरतलाल मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में निकाली रैली का समापन कलक्ट्रेट परिसर में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
नशा मुक्त भारत अभियान: रैली से दिया नशामुक्ति का संदेश

नशा मुक्त भारत अभियान: रैली से दिया नशामुक्ति का संदेश

करौली. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आमजन को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्यार्थियों ने यहां नगाडख़ाना दरवाजे से रैली निकाली। रैली को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्रकुमार गौतम एवं डीईईओ भरतलाल मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में निकाली रैली का समापन कलक्ट्रेट परिसर में हुआ।

सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को आमजन को नशे की लत से दूर रहने एवं नशा नहीं करने के लिए रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा ने किया। रैली में शहर के कई विद्यालयों के बालक-बालिकाओं, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

रैली में छात्र छात्राएं नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली नगाड़ खाने से प्रारंभ होकर फूटाकोट, अनाज मंडी, वजीरपुर गेट होती हुई कलक्ट्री पहुंची, जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए अपने परिजनों, मित्रों पड़ोसियों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली महेश शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान रोवर लीडर गवर्नर सिंह मीणा, एनएसएस प्रभारी घनश्याम मीणा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा प्रारंभिक मुकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।