15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: सड़कों के निर्माण से सुगम होगी राह, करौली जिले को मिली 34.90 करोड़ की सौगात

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य चार नगरीय निकायों में 34 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इससे लोगों की राह सुगम होगी। सड़क निर्माण के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया।

Google source verification

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य चार नगरीय निकायों में 34 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इससे लोगों की राह सुगम होगी। सड़क निर्माण के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया।

जिला मुख्यायल पर कलक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सड़कों का शिलान्यास किया। करौली नगर परिषद क्षेत्र में कुल 10 करोड़ रुपए की लागत से 13.6 किलोमीटर लम्बाई की 35 सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा।

वर्चुअल रूप से हुए कार्यक्रम के बाद टाउन हॉल में सड़क निर्माण के लिए लगाई गई शिला पट्टिका का नगर परिषद सभापति रसीदा खातून एवं मनोनीत पार्षद अमीनुुद्ीन खान ने अनावरण किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शिवकेश मीना, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, पार्षद मजीद खान, इकबाल पठान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर परिषद हिण्डौन, नगर पालिका टोडाभीम, सपोटरा व मंडरायल में भी सड़कों का वर्चुअल रूप से शिलान्यास हुआ।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर वर्तमान में अनेक कॉलोनी-मोहल्ले ऐसे हैं, जहां अभी सड़कों का अभाव है। वहीं कई सड़कें क्षतिग्रस्त हाल हैं। ऐसे में नई सड़कों के बनने से आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी।

कहां कितनी लागत की सड़कें
नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों मे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कुल 34.90 करोड़ की लागत से बनने वाली 50.41 किमी की नगरीय सडकों का वर्चुअल रूप से शिलान्यास हुआ। जिले में नगर परिषद करौली में 10 करोड़ की लागत से 13.06 किमी, हिण्डौन में 10 करोड़ की लागत से 14.27 किमी, नगर पालिका टोडाभीम में 6 करोड़ की लागत से 8.33 किमी, सपोटरा में 5 करोड़ 90 लाख 50 हजार की लागत से 10.46 किमी एवं मंडरायल में 3 करोड़ की लागत से 4.30 किमी की सड़कों का निर्माण होगा।