हिण्डौनसिटी./ सूरौठ. कस्बे में चोर बुधवार को दिन दहाड़े भरी दोपहरी में सूने मकान का ताला तोड़ चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे गए। कपड़ा व्यापारी के घर से चोर 13 लाख रुपए नकद और करीब 35 लाख रुपए की कीमत के सोने के गहनों को पार कर ले गए। घटना के दौरान से व्यापारी की पत्नी बाजार गई थी व माता-पिता पास स्थित दूसरे मकान में सोए हुए थे। दोपहर में बच्चों के स्कूल से लौैटने पर पर घर में सामान बिखरा देख चोरी होने का पता चला। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल व थाना प्रभारी कैलाश बैरवा ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। साथ ही ही परिजनों के चोरी हुए नकदी गहनों के बारे में जानकारी ली। कस्बे में शिवचरण वाली गली के निवासी कपड़ा व्यापारी विष्णु गोयल भुकवाली वाले ने बताया कि वह सुबह रोज की भांति दुकान पर चला गया। बच्चों को स्कूल जानेे के बाद पत्नी खरीदारी के लिए हिण्डौन बाजार गई हुई थी। माता-पिता के पास स्थित दूसरे मकान पर जाने से मकान सूना हो गया। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे घर के सूने होने की रैकी कर चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़ घुस गए और अंदर से सांकल लगा गेट बंद कर लिया। दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटे बेटा-बेटी ने काफी देर तक खटकटाने पर गेट नहीं खुला तो पास के मकान मेें पहुंच बाबा-दादी को बताया। बच्चों के साथ पहुंचे बाबा-दादी ने दरवाजा नहीं खुलने पर विष्णु को दुकान से घर के बुलवाया। विष्णु व अन्य लोगों ने धक्का मार कर गेट खोला तो कमरों में बिखरा सामान और खुली पड़ी आलमारियों को देख चोरी होने का पता चला। शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाने के सहायक उपनिरीक्षक जयङ्क्षसह मौके पर पहुंचे और घटना के जानकारी ली। चोरी की बढ़ी वारदात होने पर हिण्डौन से डीएसपी किशोरीलाल भी आए और थाना प्रभारी कैलाश बैरवा के साथ मौके पर घटना की जानकारी ली। मामले में देर शाम को कपड़ा व्यापारी ने थाने में 13 लाख रुपए व कामिनी, नथ , टीका, हार, चैन सहित 600 ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के गहनों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिलख पड़े महिला और बच्चे
घर में बिखरा सामान देख महिलाएं औैर बच्चे रो पडे। कपडा व्यापारी की मां व सूचना पर हिण्डौन से लौटी पत्नी 13 लाख की नकदी और आलमारियों से पूरा जेबर चोरी होने पर बिलख पड़ी। पडोस की महिलाएं काफी देर तक ढांढस बंधाती रही।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घर में दिन दहाडे चोरी होने के मामले में हिण्डौन से पहुंची मोबाइल इंवेस्टीगेशन टीम एफएसएल ने मौके से वारदात से जुड़े सबूत जुटाए हैं। टीम ने घटना स्थल के विभिन्न् एंगलों से फोटो खींचने के साथ फर्श पर जूतों और सांकल कुडों व आलमारियों से निशानों ने नमूने भी उठाए हैं।
बच गए दो लाख रुपए
कमरे में दूसरे स्थान पर रखे होने से दो लाख रुपए चोरी होने से बच गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि कमरों को खंगालने के दौरान बच्चों द्वारा गेट खटखटाने से चोर जीने का ताला तोड़ छत के रास्ते से फरार हो गए।
पुलिस के समक्ष जताया विरोध
कस्बे में दिन दहाडे चोरी की वारदात को लेकर लोगों ने कड़ा रोष जताया। लोगों का कहना था कि दिन में ही घर सुरक्षित नहीं है। पूर्व में हुए चोरी हुई चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ है। बीते वर्ष में मोहनलाल अध्यापक के घर 13 लाख की चोरी, रमन शर्मा के घर दो लाख की चोरी, राजेंद्र शर्मा के घर लाखों रुपए की चोरी, राधेश्याम प्रजापत के घर एक लाख की चोरी सहित दर्जनों चोरी का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। सूरौठ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम मंगल कहा कि दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन चोरों में पुलिस का कोई डर नहीं है। लोगों कहा कि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो सर्व समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा।