करौली. प्रदेश की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सहित लवकुश वाटिका और पशुपालन विभाग की ओर से तैयार कराए गए साईलोपिट का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य सचिव ने निर्माण कार्योंं का जायजा लेने के दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की गति पर संतोष जताया। साथ ही साइलो पिट से होने वाले फायदों की जानकारी ली।
इससे पहले इससे पहले जिला कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जिले की सीमा पर मुख्य सचिव का स्वागत किया। वहीं मुख्य सचिव ऊषा शर्मा के दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरलीधर प्रतिहार, जिला परिषद सीईओ ऋषभ मंडल आदि अधिकारियों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरकर उन्होंने कलक्टर व एसपी से वार्ता की। इसके बाद मुख्य सचिव मण्डरायल मार्ग पर रणगमां ताल के समीप वन विभाग की ओर से बनाई गई लवकुश वाटिका का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने लवकुश वाटिका में पौधरोपण के साथ वाटिका का अवलोकन किया। इस मौके पर उपवन संरक्षक सुरेश मिश्रा ने मुख्य सचिव को लवकुश वाटिका के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मुख्य सचिव राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां विभिन्न ब्लॉकों का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने एकेडमिक ब्लॉक, प्रैक्टिकल लैब सहित अन्य निर्माण कार्यों को देखा। साथ ही दिशा-निर्देश दिए।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी मीना ने उन्हें मेडिकल कॉलेज संबंधी जानकारी दी। वहीं आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक सियाराम चन्द्रावत ने निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सचिव को जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी को लेकर मुख्य सचिव ने खुशी जताई। इस मौके पर सीएस ने कॉलेज में पौधरोपण भी किया।
मुख्य सचिव मेला मैदान स्थित पशुपालन विभाग कार्यालय पहुंची, जहां परिसर में स्थापित किए गए साइलो पिट का अवलोकन किया। पशुपालन विभाग अधिकारियों ने उन्हें सायलो पिट से होने वाले फायदों के बाद में बताया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिला मुख्यालय पर 6 हजार लीटर का साइलोपिट लगने से धौलपुर एवं सवाई माधोपुर के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। इससे पहले पशुपालको को भरतपुर जाना पडता था। इस मौके पर कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सहित एएसपी सुरेश मीना, एसीएम प्रीति चक, विद्युत निगम एसई आरसी शर्मा, जलदाय विभाग एसई परशुराम मीना, पीडब्ल्यूडी एसई शिवकेश मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कैलामाता के दर्शन कर मांगी मनौती
करौली. मुख्य सचिव कैलादेवी स्थित कैलामाता के दरबार में भी पहुंची, जहां उन्होंने कैलामाता की पूजा-अर्चना कर कैलामाता के दर्शन किए। इस मौके पर कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक स्थापना प्रदीप द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। माता की चुनरी और प्रसादी भेंट कर
अभिनन्दन किया।