21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

बिजली पर हर माह1 करोड से अधिक की राहत, 8 फीसदी उपभोक्ताओं के बिल हुए शून्य

  15 प्रतिशत घरेलू विद्युत कनेक्शनों का नहीं हुआ पंजीयन

Google source verification

हिण्डौनसिटी. राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने की योजना में शहरी क्षेत्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को हर माह एक करोड़ रुपए से अधिक की राहत मिल रही है। लेकिन शहरी क्षेत्र में महज 8.23 फीसदी उपभोक्ताओं के घर का बिजली बिल शून्य हो सका है। जबकि शेष उपभोक्ताओं को100 यूनिट की निर्धारित राशि की राहत का लाभ मिल पा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत के लिए 24 अप्रेेल से 10 योजनाओं में पंजीयन शिविर शुरू किए थे। नगर परिषद क्षेत्र में तीन स्थाई व वार्ड बाइज लगे महंगाई राहत शिविरों में कुल 18 हजार 815 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं में से 15 हजार 856 ने शिविर स्थलों पर 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना में पंजीयन कराया। उपभोक्ताओं को जनाधार कार्ड के जरिए पंजीकृत हुए विद्युत कनेक्शन पर जून माह से योजना के तहत 100 यूनिट के विद्युत खर्च की राशि की राहत मिलना शुरू हो गया। पंजीकृत उपभोक्ताओं को योजना में लाभांवित करने के एवज में विद्युत निगम कार्यालय (शहरी) को जून माह में 50.43 लाख यूनिट बिजली उपभोग पर 455 लाख रुपए के बिल पर 1.17 करोड रुपए व जुलाई माह में 42 लाख यूनिट विद्युत उपभोग पर 358 लाख रुपए के बिल पर 1.15 करोड रुपए की राशि सब्सिड़ी सरकार से पुनर्भरण के रूप में मिली है।

100 यूनिट के दायरे में 1549 उपभोक्ता –
सरकार का द्वारा100 यूनिट बिजली उपभोग करने वालों के बिल शून्य होने के दायरे में शहर में महज 1549 उपभोक्ता आए हैं। जिन्हें बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलने से बिल जमा करना नहीं पड़ रहा है। वहीं 100 से अधिक 200 यूनिट तक मासिक बिजली उपभोग करने 2हजार 777 उभोपक्ता हैं जिन्हें स्थार्ई शुल्क व फ्यूल सरचार्ज में छूट से रहत मिल रही है।
बिना पंंजीयन रह गए 2956 विद्युत कनेक्शन
तीन माह से महंगाई राहत शिविर लगने के बाद भी शहरी क्षेत्र में 2 हजार 956 घरेलू विद्युत कनेक्शन योजलना में पंजीयन से वंचित रह गए। विद्युत निगम सूत्रों के अनुसार योजना में एक जनाधार कार्ड पर एक विद्युत कनेशक्न को योजना में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में एक उपभोक्ता से नाम से संचालित अन्य विद्युत कनेक्शन योजना मेंं पंजीकृत नहीं हुए।

सर्दियों में बढ़ेगी सब्सिड़ी राशि-
विद्युत निगम अभियंताओं के अनुसार के सर्दियों में अपेक्षाकृत विद्युत में कमी आने से शून्य बिल और 200 यूनिट उपभोग वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे विद्युत निगम को मिलने वाली सब्सिड़ी राशि के सवा करोड़ के आंकडे को पार करने की उम्मीद है।

फैक्ट फाइल

घरेलू विद्युत उपभोक्ता -18856
महंगाई राहत में पंजीकृत- 15856
अपंजीकृत विद्युत कनेक्शन- 2956
औसत मासिक विद्युत उपभोग- 50 लाख यूनिट


इनका कहना है-
सरकार की महंगाई राहत योजना में पंजीकृत विद्युत उपभोक्ताओं को नियमानुसार राहत दी जा रही है। शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं प्रतिमाह बिजली बिल पर एक करोड़ रुपए से अधिक की राहत मिल रही है।
अरविंद कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता (शहर)
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, हिण्डौनसिटी.