20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

सडक़ दुर्घटना के चार माह बाद घायल की मौत, परिजन शव लेकर पहुंचे अस्पताल

    श्रीमहावीरजी पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

Google source verification



हिण्डौनसिटी. करीब साढ़े चार माह पहले श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र के इरनिया गांव के पास सडक़ दुर्घटना घायल एक जने की मंगलवार रात को मौत हो गई। घायल का जयपुर के अस्पताल से उपचार चल रहा था। परिजनों द्वारा चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चौपड़ा कुआ निवासी नईम खान(45) पुत्र सत्तार खां है। सूचना पर आई श्रीमहावीरजी पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया।
श्रीमहावीरजी थाना के सहायक उप निरीक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि 13 मार्च को नईम बाइक से जहानाबाद-सिकरौदा के रास्ते के श्रीमहावीरजी से हिण्डौन आ रहा था। इस दौरान गांव इरनिया के पास बोलेरो जीप की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। जिसे चिकित्सालय से जयपुर रैफर किया गया। कई माह भर्ती रखने के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे घर भेज दिया। जयपुर के अस्पताल का उपचार के चलते गत दिवस अचानक तबियत बिगडऩे से उसकी घर पर ही मृत्यु हो गई। जिसका बुधवार को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टर्माटम कराया गया। पुलिसे बताया कि मृतक के बड़े भाई मईन खान ने बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से तेज गति में वाहन चला बाइक को टक्कर मारने से छोटे भाई नईम की मौत होने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार मृतक स्टील फ्रेब्रिकेशन का मिस्त्री था। श्रीमहावीरजी से जाली-रेलिंग की नाप लेकर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

शव की दूसरे भी नहीं हुई शिनाख्त
राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत युवक की दूसरे दिन बुधवार को भी शिनाख्त नहीं हुई। ऐसे में शव को मोर्चरी में बर्फ से संरक्षित कर रखा गया है।
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर में एक जना करौली मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर अचेतावस्था में पड़ा था। लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने उसे चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। आईसीयू में उपचार के दौरान देर शाम उसने दम तोड दिया। बुधवार सुबह चिकित्सालय पहुंचे पूर्व उपसभापति नफीस अहमद व मुस्लिम समाज के पांच लोगों ने मृतक के मुसलमान होने की पुष्टि की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक 36 वर्ष की आयु का है, पेंट शर्ट पहने हुए है। कपड़ों से कोई पहचान दस्ताबेज नहीं मिला है।