20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा पुलिस कांस्टेबल

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी,कोतवाली थाने पर कार्यरत था कांस्टेबल

Google source verification

हिण्डौनसिटी ञ्च पत्रिका. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को कोतवाली थाने के एक कांस्टेबल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कांस्टेबल ने सट्टे के मुकदमे में कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की राशि वसूल की थी।
एसीबी की करौली इकाई के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल टोडाभीम के भीमपुरा गांव का निवासी रामराज बैरवा है, जो हिण्डौन की जाटव बस्ती निवासी राजीव कुमार जाटव से रिश्वत ले रहा था। उन्होंने बताया कि परिवादी ने एसीबी टीम को जानकारी प्रदान की थी कि 9 सितंबर 2023 को पुलिस परिवादी राजीव जाटव को मोटरसाइकिल के साथ थाने पर उठाकर ले गई तथा आरोपी पुलिस कांस्टेबल रामराज बैरवा ने सट्टे का मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने 10 हजार रुपए लेकर उसे हवालात से छोड़ दिया। जिसके बाद बकाया 20 हजार रुपए देने के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा था। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में मामले की शिकायत की थी।
इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराकर परिवादी को रंग लगे हुए 10 हजार रुपए कांस्टेबल को देने के लिए दिए। कांस्टेबल रामराज ने परिवादी को रुपए देने के लिए हिण्डौन रोडवेज बस स्टैंड के पास बुलाया। परिवादी ने जैसे ही कांस्टेबल को रुपए दिए तो वहां मौजूद एसीबी की टीम ने कांस्टेबल रामराज बैरवा निवासी भीमपुरा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड$कंप मच गया। एसीबी की टीम कांस्टेबल से रिश्वत की राशि लेने में उसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3xx9