21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

रीको औद्योगिक क्षेत्र में खुला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय

  आईजी एवं सभापति ने फीता काट किया उद्घाटन

Google source verification

हिण्डौनसिटी. बजट घोषणा में सौगात मिलने के डेढ़ वर्ष बाद शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुल गया। बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित समारोह में रीको की ओर से अस्थाई तौर पर मुहैया कराए भवन में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह व नगर परिषद के सभापति बृजेश कुमार जाटव ने फीता काटकर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरारन वृत्त क्षेत्र के सभी थानों से सीएलजी सदस्य प्रतिनिधि मंडल, उद्यमी व गणमान्य जन मौजूद रहे। इस संबंध में पत्रिका ने समाचार प्रकाशित का एएसपी के लिए अलग कार्यालय नहीं होने के मामले को प्रमुखता से उठाया था।
समारोह में आईजी ने कहा कि हिण्डौन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुलने से कानून व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी। उन्होंने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि बच्चों को मोबाइल का अधिक उपयोग करने से रोकें। साथ ही बढ़ रहे साइबर क्राइम एवं ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचने का प्रयास करें। इस दौरान नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि हिण्डौन के लोगों की पिछले लंबे समय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद स्वीकृत करवाने की मांग चली आ रही थी। जिसे विधायक भरोसी लाल जाटव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर गत वर्ष के बजट में पूरा करवाया था। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुलने से हिण्डौन में वृत क्षेत्र में एएसपी के करीब से मॉनिटरिंग करने से कानून व्यवस्था और अधिक बेहतर हो सकेगी। सभापति ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सदर थाने के लिए काफी समय पहले भूमि भी अलॉट की जा चुकी है। आने वाले समय में वहां भवन का निर्माण कराया जा सकेगा। इससे पहले करौली एसपी ममता गुप्ता व हिण्डौन एएसपी राकेश बैरवा ने आईजी रुपेंद्र सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया। पुलिस की सलामी टीम ने गार्ड गार्ड ऑफ अ ॉर्नर दिया। आईजी व सभापति नेे फीटा काट का उद्घाटन के बाद एएसपी कार्यालय भवन का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। समारोह में डॉ. तरणजीत सिंह मक्कड़,रीको उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल व प्रवक्ता एम इकबाल बबलू ने गे्रनाइट पर कार्विंग से उकेरे सिख धर्म के प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस दौरान डीएसपी प्रवेंद्र महला सहित कई थानों के थाना अधिकारी उपसभापति लेखेंद्र चौधरी मौजूद रहे। बाद में आईजी ने मंडी थाने का निरीक्षण किया और मोहन नगर स्थित गुरुद्वारा में पहुंच गुरुग्रंथ साहिब दीवान के समक्ष मत्था टेका।

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मामला-
गत वर्ष बजट की घोषणा की पालना में एएसपी पद स्थापित होने के आठ माह बाद भी अलग से कार्यालय नहीं होने के मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। डीएसपी के दफ्तार में बैठकर एएसपी के कार्य करने पर 9 अगस्त को डीएसपी कार्यालय में बैठ निपटा रहे काम, एएसपी के लिए दफ्तर मिला न सरकारी घर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद एसपी ममता गुप्ता के प्रयासों से रीको अधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़े बैंक भवन को दो वर्ष के लिए बिना किराए के उपलब्ध कराया दिया। इस संबंध में 29 अगस्त को पद स्थापन के 18 माह बाद मिलेगी जगह, औद्योगिक क्षेत्र में खुलेगा एएसपी का दफ्तर तथा 19 सितम्बर को औद्योगिक क्षेत्र में भवन संवर का तैयार, जल्द शुरू होगा एएसपी कार्यालय शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे।

अस्पताल में खुलेगी चौकी, सूरौठ में स्थाईकरण की मांग
जिला चिकित्सालय में जल्द ही पुलिस चौकी खुलेगी। औद्योगिक क्षेत्र में एएसपी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मांग करे रहे लोगों को आईजी ने आश्वासन दिया। साथ ही एसपी इस संबंध में निर्देश दिए। साथ ही सूरौठ सीएलसी सदस्य वेदप्रकाश शर्मा व ललित शर्मा ने कस्बे में स्थाई चौकी खोलने की मांग की।