20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

बैंक से 41 लाख रुपए पार कर कैशियर ने लगाया ऑन लाइन जुए का दांव, मैनेजर ने दर्ज कराई एफआईआर

  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की हिण्डौनसिटी शाखा का मामला

Google source verification

हिण्डौनसिटी. स्टेशन रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कर्मचारियों के 41 लाख रुपए हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। बैंक के दो कर्मचारियों द्वारा नकदी को ऑनलाइन जुएं में लगाना बताया जा रहा है। मामले में बैंक शाखा प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने नई मंडी थाने में बैंक कैशियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नई मंडी थाना अधिकारी बृजेंद्र ङ्क्षसह के बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के प्रबंधक ने अपनी ही बैंक शाखा में कार्यरत कैशियर जगदेव डागुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया है कि 30 सितंबर को बैंक का कैश एसबीआई चेस्ट बैंक शाखा में भेजने वाले थे। उस समय पाया गया कि बैंक में 41 लाख रुपए की नगदी कम है। बड़ी नकदी कम होने पर बैंककर्मियों में हडकम्प मच गया। लेजर रिकॉर्ड व कैश बैलेंस बुक से मिलान के बाद 41 लाख रुपए कम होने की पुष्टि हुई। इसके बाद शाखा प्रबंधक के पूछताछ करने पर कैशियर ने बताया कि रुपए उसने लिए हंै। तथा वह रुपयों को जल्द जमा कर देगा। कैश क्लोङ्क्षजग तक रुपए जमा नहीं होने पर मामले से बैंक के उच्चाधिकारियों अवगत कराया गया। रविवार दोपहर शाखा प्रबंधक ने नई मंडी थाना में कैशियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। थाना प्रभारी ब्रजेंद्र ङ्क्षसह मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने खंगाले बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज

थानाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पर प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि बैंक का कैशियर जगदेव डागुर ऑनलाइन जुआ खेलता था। पूछताछ और बैंक शाखा के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर मामले साथी बैंककर्मी के संलिप्त होना सामने आया है। पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को बैंक शाखा में कैश काउंटर पर लेनदेन का कार्य बैंककर्मी प्रेम मीना कर रहा था। जगदेव डागुर ने उसके सहयोग से तीन-चार बार में 41 लाख रुपए की राशि बैंक से ली तथा उसे जुएं में लगा दिया। और वापस बैंक में आकर बैठ गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बैंक कैशियर के काउंटर से दो-तीन बार शाखा से बाहर जाना पाया गया है। शाम को बैंक शाखा की राशि को चेस्ट बैंक एसबीआई में जमा करने के लिए संभाला गया तो उसमें 41 लाख रुपए कम मिले। थानाधिकारी ने बताया कि मैनेजर के समक्ष इन कर्मचारियों ने रुपया लेना स्वीकार किया और जल्द जमा कराने की बात कही। इसके लिए देर शाम तक इंतजार किया गया। लेकिन शाम करीब 7 बजे तक कैशियर ने रुपए बैंक में जमा नहीं कराए तो रविवार को बैंक मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कर दी। पूछताछ के लिए कैशियर को हिरासत में लिया गया है। गांधी जयंती का अवकाश होने से सोमवार को बैंक शाखा बंद रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oherr
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ohero