हिण्डौनसिटी. चुनावी वर्ष में राज्य सरकार सौगात और घोषणाओं की झड़ी लगा कर हर वर्ष को खुश कर रही है। लेकिन प्रदेश की सरकारी परिवहन सेवा राजस्थान रोडवेज की वेतन और पेंशन का भुगतान व्यवस्था नहीं सुधरी है। लेटलतीफी का आलम यह है कि रोडवेज की हिण्डौन डिपो के कर्मचारियों को दो माह का वेतन लंबित हो गया है। वहीं सेवानिवृतकार्मिक भी पेंशन की बाट जोह रहे हैं। रोडवेजकर्मियों और सेवानिवृतों के अगस्त व सितम्बर माह करीब 2 करोड़ 8 लाख रुपए का वेतन-पेंशन भुगतान लंबित चल रहा है।
करौली जिले की हिण्डौन व करौली रोडवेज डिपो में विभिन्न संवर्गों में 250 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं डिपो से 85 सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान होता है। रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार उन्हें जुलाई माह तक का वेतन मिला है। वह भी डेढ़ दो माह की देरी से प्राप्त हुआ। अब अगस्त-सितम्बर दो माह से वेतन नहीं मिला है। इससे रोडवेज कर्मचारियों को घर खर्च के अलावा अन्य कार्यों के लिए तंगी झेलनी पड़ रही है। रोडवेज डिपो सूत्रों के अनुसार जयपुर मुख्यालय से वेतन व पेंशन के लिए डिपो के लिए बजट आवंटित होता है। जिसमें से डिपो प्रबंधन कामिकों और सेवानिवृतों के खातों में भुगतान करता हैं। मुख्यालय से बजट नहीं मिलने से अगस्त व सितम्बर माह का वेतन व पेंशन बकाया हो गया है। इधर वेतन-पेंशन का समय पर भुगतान नहीं होने से रोडवेजकर्मियों को आगामी त्योहारी सीजन को लेकर चिंता सताने के लगी है।
हर माह चाहिए एक करोड़ रुपए
ैरोडवेज सूत्रों के अनुसार जिले की हिण्डौन व करौली डिपो में कार्मियों के वेतन व सेवानिवृतों की पेंशन के भुगतान के लिए प्रति माह एक करोड़ रुपए से अधिक की बजट की जरुरत होती है। इसमें 250 कार्मिकों के लिए 80 लाख रुपए व 85 पेंशनरों को 22 लाख रुपए भुगतान होते हैं।
इनका कहना है-
श्रम कानून के तहत माह की पहली तारीख को वेतन-पेंशन के भुगतान होना चाहिए। लेकिन कई वर्ष से तय तिथि को भुगतान नहीं मिल पा रहा है। हर माह दो माह का विलम्ब हो रहा है।
पूरणमल शर्मा, सचिव
आरएसआरटीसी रिटायमेंट एम्प्लाइज एसोसिएशन, हिण्डौनसिटी.
वेतन-पेंशन के भुगतान का मामला मुख्यालय स्तर का है। वहीं से डिपो के लिए बजट जारी होता है। जल्दी ही बजट मिलने की उम्मीद है।
बहादुर सिंह गुर्जर, मुख्य प्रबंधक
रोडवेज डिपो, हिण्डौनसिटी.
फैक्ट फाइल
रोडवेज कर्मी -250
पेंशनर-85
मासिक वेतन बजट-80 लाख रुपए
पेंशन राशि-22 लाख रुपए
फोटो सहित..
हिण्डौनसिटी. रोडवेज डिपो कार्यालय