हिण्डौनसिटी. रोडवेज की हिण्डौन डिपो में पुरानी हुई बसें परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही हैं। डिपो के बेडे में शामिल आधी से अधिक बसें तय सफर को पूरा करने में डीजल की अधिक खपत कर रही हैं। पुरानी बसों के संचालन से निगम को हर रोज हजारों रुपए का अधिक डीजल खर्च झेलना पड़ रहा है। बसों के कम माइलेज देने से डिपो मुख्यालय द्वारा दिए जा रहे मासिक लक्ष्यों अर्जित नहीं कर पा रहा है।
करौली जिले में हिण्डौन व करौली में संचालित रोडवेज डिपो में कुल 60 बसें हैं। इनमें से 24 बसें 8 से 10 वर्ष पुरानी हैं। वहीं आधा दर्जन बसों को कण्डम घोषित करना प्रस्तावित किया हुआ है। डिपो सूत्रों के अनुसार 10 बर्ष से अधिक पुरानी होने से 12-15 लाख किलोमीटर का सफर करने से माइलेज के मानक पर खरी नहीं हैं। रोडवेज मुख्यालय से डिपो की बसों के लिए 5.29 किलोमीटर प्रति लीटर का लक्ष्य तय किया हुआ। जबकि पुरानी बसें 4.50 व 4.75 किलोमीटी प्रतिलीटर के आंकड़े ऊपर नहीं पहुंच पा रही हैं। स्थिति यह है कि बयाना, भुसावर व गंगापुरसिटी मार्ग पर दौड़ रही पुरानी बसों को डीजल लक्ष्य सबसे कम चल रहा है। पुरानी बसों के संचालन पर डिपो में प्रति दिन 350 -400 लीटर अधिक डीजल खपत हो रही है।
रोज 16 हजार किमी दौड़ती बसेें-
रोडवेज सूत्रों के अनुसार हिण्डौन डिपो की बसें 50 शिड्यूलों पर हर रोज 16 हजार किलोमीटर दौड़ती हैं। इसके एवज में डिपो में स्थापित एचसीएल के पम्प से 4500 लीटर डीजल की खपत होती है। ऐसे में तेल कम्पनी से डिपो को हर तीसरे दिन 12 हजार लीटर की क्षमता के टैंकर के आपूर्ति की जाती है।
पुरानी बसें भी दौड़ती हैं 400 किमी सडक़-
बसों के कमी के चलते डिपो से वर्ष 2011, 2012 मॉडल की सबसे पुरानी बसों को भी शिड्यूलों पर संचालित किया जा रहा है। जो करीब लोकल मार्गों पर 400 किलोमीटर के लक्ष्य को पूर करती है।
यंू समझें माइलेज मार-
हिण्डौन से करौली की 30 किलोमीटर की दूरी को मानकों के अनुसार नई बस करीब साढ़े पांच लीटर डीजल खर्च कर तय करती है। वहीं बूढ़ी बसें इस सफर को साढ़े 6 से 7 लीटर डीजल तय करती हैं। यानी एक से दो लीटर डीजल की ज्यादा खपत होती है। इस मार्ग पर नई बस महज 850 रुपए व पुरानी बसें 1020 रुपए डीजल खर्च करती हैं।
इनका कहना है-
डिपो में आधी बसें पुरानी होने से डीजल का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रही है। नए इंजन व मरम्मत कर जरुरत है।वहीं अनुबंध पर 10 नई बसों के आने की भी उम्मीद है।
-भाईराम गुर्जर, प्रबंधक (संचालन) हिण्डौन डिपो, राजस्थान परिवहन निगम।
फैक्ट फाइल
माह लक्ष्य पूर्ति
जुलाई 5.29 5.12
अगस्त 5.29 5.05
सितम्बर 5.24 5.07(लीटर प्रति किलोमीटर )