18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगमगाते दीपों से मतदान का दिया संदेश

करौली. विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान को लेकर स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
जगमगाते दीपों से मतदान का दिया संदेश

जगमगाते दीपों से मतदान का दिया संदेश

करौली. विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान को लेकर स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्कूलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य जगह पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार शाम सपोटरा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगोली सजाकर दीप प्रज्वलित कर मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली सजाई। इसके बाद दीपदान किया।

इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मातासूला के प्रधानाचार्य शिवराम ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय सहायक जीतेन्द्र कुमार मीना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
मासलपुर. खेडिय़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में यूथ चला बूथ व अन्य चुनाव जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए विद्यार्थी चल रहे थे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र ङ्क्षसह, बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कुडग़ांव. कस्बे के सीनियर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
रैली में माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा। रैली रवाना होने से पहले सीनियर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान का महत्व बताया गया। जो विभिन्न मार्गों से होकर निकली। इस मौके पर अध्यापक अमर ङ्क्षसह बैरवा ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। रैली में अध्यापक हंसराम मीना, नरोत्तम अग्रवाल, मदनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।