जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा करने की मनौती मांगी। इस अवसर पर गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ। कुश्ती दंगल में राजस्थान सहित कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल में चंडीगढ़ के पहलवान सन्नी ने आखिरी कुश्ती जीतकर दंगल केसरी का खिताब जीता। सरपंच इंदर बाई व प्रतिनिधि घनश्याम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से वीर तेजाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।
दोपहर 3 बजे पुजारी कैलाश ने तेजाजी की दैविक शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ जहरीले व जीव-जंतुओं से पीड़ित लोगों के बंध काटे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कुश्ती दंगल में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर दमखम दिखाया। दंगल में करीब 50 कुश्तियां लड़ी गई, जिसमें आखिरी 5100 रुपए की कुश्ती श्याम भरतपुर व सन्नी पहलवान चंडीगढ़ के बीच हुई, जिसमें सन्नी पहलवान ने श्याम पहलवान को पटखनी देकर दंगल केसरी का खिताब जीता। द्वितीय 3100 रुपए की कुश्ती नथन पहलवान नंगला तला ने जीती इस अवसर पर हजारों लोग कुश्ती दंगल देखने पहुंचे।