
करौली/हिण्डौनसिटी.
बरगमां मार्ग की अग्रसेन कॉलोनी में पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि सीवरेज कार्य के दौरान एक माह पहले टूटी पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है।
कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुमार, डॉ. रामलाल मीना, केदार सोनी, संतोष देवी आदि ने बताया कि एक माह पहले कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया गया था। उस दौरान जेसीबी से खुदाई किए जाने से जलदाय विभाग की लाइन टूट गई, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। इससे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से हर दिन व्यर्थ में पानी बहकर निकल जाता है।
घरों तक पेयजल सप्लाई नहीं पहुंचने के कारण कॉलोनी निवासी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि एक माह से लोगों को बाजार से पानी खरीदकर आपूर्ति करनी पड़ रही है। कॉलोनी निवासी लोगों ने बताया कि इस संबंध में सीवरेज लाइन डालने का कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अभियंताओं को कई बार अवगत करा दिया है, लेकिन क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की गई है।
स्वयं के खर्चे पर जुड़वाए कनेक्शन : कॉलोनी निवासी कई लोगों ने यह भी शिकायत की कि सीवरेज लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई किए जाने के दौरान उनकी घरेलू पेयजल लाइन टूट गई। जिसे संबंधित लोगों ने स्वयं के खर्चे पर जुड़वाया।
इधर, ५ लाख खर्चे, फिर भी पानी के लाले
फैलीकापुरा गांव के बस स्टैंड पर क्षेत्रीय विधायक की ओर से लगवाया गया नलकूप एक साल से नकारा पड़ा है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। संबंधित विभाग की अनदेखी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने नलकूप के पास खाली बर्तनों को लेकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण विकास जगरवाड, मुरारीलाल, व रामस्वरूप मीणा ने बताया की फैलीकापुरा बस स्टैंड पर पानी की समस्या के समाधान के लिए एक साल पहले करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर की अभिशंषा पर पांच लाख की लागत से कार्यकारी एजेंसी हिण्डौन पंचायत समिति ने नलकूप लगवाया था।
इसमें पाइप व सबमर्शिबल मोटर आदि लगवा दी गई, लेकिन नलकूप शुरू नहीं हुआ। इस संबध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सुगम पोर्टल से लेकर उपखंड प्रशासन से कई बार नलकूप चालू कराने की मांग की। लेकिन स्थिति तस की तस बनी है। इस पर नाराजगी जता लोगों रीते बर्तन लेकर नलकूप के पास एकत्र हो पंचायत समिति प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन करने वालों में छिंगाराम, चौथीलाल मीणा, भवीचंद मीणा, सुखदेव गुप्ता,महादेव, किंदू पुजारी, देवीसिंह,राकेश अग्रवाल आदि शामिल थे।'
जांच कराएंगे : इस संबध में करौली विधायक दर्शन गुर्जर का कहना है कि एक वर्ष बाद भी नलकूप से पानी नहीं मिलने के मामले में कार्यकारी एजेंसी से पूछताछ की जाएंगी। साथ ही अन्य वजह की भी जांच कराई जाएगी।
Published on:
24 Feb 2018 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
