
करौली .
कैलादेवी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गांजा एवं स्मेक ले जाते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिक्री की राशि २५ हजार रुपए जब्त की है।
कैलादेवी थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कई दिन से मादक पदार्थों के बिक्री की शिकायत मिल रही थी। रविवार को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलादेवी में भांग के ठेके के सामने स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। इस पर थानाधिकारी गिरधारीलाल पहुंचे तो यहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। यह व्यक्ति को देखकर भीड़ की ओर जाने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम धारा पुत्र मोहनलाल जाति मीना निवासी कालागुड़ा थाना सपोटरा करौली बताया। धारांिसंह की तलाशी में तीन गांजे की पुडिया वजन 19 ग्राम 6 10 मिली ग्राम व पांच सफेद कागज की पुडिया वजन 1 ग्राम 130 मिली ग्राम में अवैध मादक पदार्थ स्मेक मिला।
आरोपित के पास इसका अनुज्ञा पत्र नहीं था। आरोपित ने बताया कि वह कैलादेवी में चाचा राजमोहन के भांग के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है तथा ठेके की आड़ में चोरी-छिपे स्मेक एवं गांजा बेचाता है। आरोपित ने बताया कि उसके चाचा राजमोहन ने स्मेक के 35 पैकेट व 193 गांजे के पैकेट लाकर बेचने को दिए थे। इसमें से से 3 पैकेट गांजा व 5 पैकेट स्मेक के बचे हैं। बाकी बेच दिए। इस पर आरोपित धारासिंह को गिरफ्तार कर गांजा व स्मैक बरामद कर बिक्री राशि 25 हजार रुपए भी जब्त किए। पुलिस इस कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के संंबंध में भी पूछताछ कर रही है।
देशी शराब जप्त, एक गिरफ्तार : कैलादेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित मनोज निवासी रानीपुरा थाना मण्डरायल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 0 पव्बा अवैध देशी शराब के जब्त किए हैं।
दल ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
करौली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को आस्थाधाम कैलादेवी मेले में तीन खाद्य वस्तुओं के लिए नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भिजवाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद जैन एवं वेदप्रकाश पूर्विया ने दही का नमूना बड़ी धर्मशाला के पास से तथा आलू छोला की सब्जी का नमूना डीवाईएसपी आफिस की लाइन से लिया। साथ ही बड़ी धर्मशाला के पास से एक भोजनालय से पूडिय़ों का नमूना लिया। डीएफआई पूर्विया ने सड़े संतरा, टमाटर, मावे के पेड़े और पानी के पताशों के साथ पानी को फिंकवाकर दुकानदारों को मिलावटी वस्तुएं नहीं बेचने तथा सफाई का ध्यान रखने को कहा।
पदस्थापन के लिए काउंसलिंग आज
करौली. तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग मंगलवार को यहां जिला परिषद स्थित अटल सेवा केन्द्र में होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) देवेन्द्र पाल सिंह तोमर ने बताया कि अध्यापक तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा २०१६ अध्यापक लेवल द्वितीय कक्षा ६ से ८ अंग्रेजी विषय (नोन टीएसपी क्षेत्र) के नवीन पदस्थापन की सूची काउंसलिंग के जरिए जारी की जाएगी। अभ्यर्थी फोटो युक्त मूल परिचय पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Published on:
19 Mar 2018 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
