21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बे-धड़क दौड़ रहे हैं यहां डग्गेमार वाहन, पुलिस-प्रशासन नहीं लगा पा रहा रोक

विभिन्न मार्गो पर चल रहे अवैध वाहन...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Mar 23, 2018

latest hindi news rajasthan


गोठरा. क्षेत्र में डग्गेमार वाहन आमजन के लिए परेशानी का सबब बने हैं। इनसे हादसे का अंदेशा भी रहता है। पुलिस-प्रशासन की रोक नहीं लगने से यातायात नियमों की हवा निकल रही है।

वहीं ओवरलोड व डग्गेमार वाहन चलाने वाले बेखौफ है। सपोटरा मुख्यालय से रोजाना बुकना, पहाडपुरा, गोठरा, आडाडूगर, निशाना, कालागुडा, अमरगढ, कल्याणपुरा, चौड़ागांव से खानपुर, जोडली, बालाहेत, जीरोता, हाडोती, रानेटा से मसावता, भरतून, खिरखिडा, गंगापुरसिटी डाबरा से शेखपुरा, कांचरोदा सहित दर्जनों गांवो के लिए जुगाड़, जीप, पिकअप, टाटा मैजिक टेम्पों दौड़ते हैं। ये वाहन चालक तिराहे, बाजार, बस स्टैण्ड से सवारी भरते हैं। अन्दर जगह नहीं होने पर वाहनों की छतों पर सवारी बैठाते हंै। दरवाजे व पीछे की ओर सवारी लटकी रहती है। इस कारण हादसे की आशंका रहती है।

वाहन मालिकों के पास नहीं है परीमिट
डग्गेमार वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।प्रशासन की अनदेखी से खुलेआम नियमों की अवहेलना हो रही है।इन वाहनों के पास कोई परमिट नहीं है। ना ही इनकी जांच की जाती है।वाहनों की फिटनेस भी ठीक नहीं है। इनकी हालत कबाड़ हो रही है। यह कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। किसी पर तो नम्बर प्लेट तक नहीं होती। किसी की सीट टूटी है तो किसी में लाइट नहीं जलती। इधर सपोटरा के थानाधिकारी बृजेन्द्र यादव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है,और चालान काटे जाएंगे। उन्होंने बताया विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की भी जाती है।

हरिराम मीना ने निरीक्षण किया
गोठरा/सपोटरा. सपोटरा क्षेत्र मेें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर जिला शिक्षाधिकारी हरिराम मीना ने निरीक्षण किया। कक्षा १० के संस्कृत की परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को देखा। उडनदस्ते में जिला शिक्षाधिकारी हरिराम मीना सहित रामखिलाड़ी मीना व अशोक अग्रवाल शामिल थे।

जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि सपोटरा के डिकोली, डाबरा, चौडागांव, सपोटरा, जोडली, बालौती परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसमें डिकोली परीक्षा केन्द्र पर कक्षा १० के २०६ परीक्षार्थी उपस्थित व ०४ अनुपस्थित थे।

इसी प्रकार डाबरा में २१४ उपस्थित ०७ अनुपस्थित, सपोटरा बालिका विद्यालय में १०० उपस्थित ०३ अनुपस्थित, सपोटरा स्थित पैराडाइज विद्यालय में २०५ उपस्थित ०४ अनुपस्थित, सपोटरा स्थित अंजनी विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर २२२ उपस्थित ०१ अनुपस्थित, चौड़ागांव के राउमावि परीक्षा केन्द्र पर ३८३ उपस्थित ०७ अनुपस्थित, जोडली राउमावि परीक्षा केन्द्र पर ३८० उपस्थित ०६ अनुपस्थित मिले। परीक्षा शांतिपूर्ण होना पाया गया।

परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया
हिण्डौनसिटी. शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक शिवचरण मीना ने गुरुवार को क्षेत्र के आठवीं बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों का
निरीक्षण किया। पंजीयक मीना ने बताया कि हिण्डौन ब्लॉक के नेहरू बाल निकेतन उमावि, आदर्श विद्या मंदिर उमावि, मोहननगर के राबाउमावि व नई मंडी के रामावि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थित रूप से संचालित मिलीं। केन्द्राधीक्षक व वीक्षक सभी अपने कार्यों के प्रति सजग दिखाई दिए। चारों केन्द्रों पर ९७१ पंजीकृत परीक्षार्थियों में से ५ अनुपस्थित मिले। बताया कि सभी केन्द्रों के प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे हुए मिले। निरीक्षण के दौरान एसएसए के आरपी मुन्नालाल शर्मा भी उपस्थित थे।