13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल की आसिफा की हत्या एक साजिश के तहत की गई थी, पकड़े ही जाएं उसके असली गुनहगार: गुर्जर महासभा

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का कहना— साजिश का उद्देश्य इस समुदाय के लोगों में भय पैदा कर उन्हें से वहां से हटाना है...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Apr 14, 2018

Kathua Rape Murder Case 8 Year Old Asifa - kathua case in hindi

करौली. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष हाकिमसिंह गुर्जर ने जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या के आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हत्या के आरोपितों पर हो कार्रवाई
गुर्जर ने बताया कि आठ साल की मासूम की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। जिसका उद्देश्य इस समुदाय के लोगों में भय पैदा कर उन्हें से वहां से हटाना है, जबकि यह समुदाय देशभक्त और भारतीय सेना का मददगार रहा है।

आरोप है कि वहां का प्रशासन आरोपितों पर कार्रवाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञापन देने वालों में आशाराम गुर्जर, अमृत गुर्जर तुलसीपुरा, मनीष मावई, संतोष माली, सौरभ जिंदल मौजूद रहे।

उपनिदेशक कार्यालय का निरीक्षण
करौली. आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम शर्मा ने गुरुवार को करौली में उपनिदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले भरे के आयुर्वेद औषधालयों में रोगियों की आवक व दवाओं की आपूर्ति को लेकर समीक्षा की। जिले के दौरे पर आए अतिरिक्त निदेशक ने सुबह आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

साथ ही बीते वित्तरीय वर्ष में विभाग को आवंटित परिवार कल्याण के लक्ष्यों का संधारित रिकॉर्ड देखा। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. गिरधारीलाल शर्मा ने अतिरिक्त निदेशक को जिले के आयुर्वेद औषधालयों में रोगियों की आवक, दवाओं को उपलब्धता से अवगत कराया। अतिरिक्त निदेशक ने उपनिदेशक कार्यालय में बैठक लेकर जिले में आयुर्वेद चिकित्सा के विकास पर चर्चा की। बैठक में उपनिदेशक सहित लेखाधिकारी सुरेश चौधरी, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार व आयुुर्वेद चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

विरोध के बाद निर्माण कार्य रुकवाया
कुडग़ांव. ग्राम पंचायत महमदपुर द्वारा बास मंडावरा कस्बे में कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य एक पक्ष के लोगों के विरोध के बाद रोकना पड़ा। एक पक्ष का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा कार्य नियमों के विरुद्ध सड़क सीमा के काफी अन्दर तक कराया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत महमदपुर द्वारा बास मंडावरा कस्बे में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो कि खसरा नंबर 6 71 एवं 6 72 में था। जिसको लेकर कई वर्षों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले फैसला होने के बाद दोनों पक्षों को न्यायालय ने अपने-अपने हिस्से की जमीन दे दी, लेकिन अभी तक कोई सीमाज्ञान नहीं हो सका है।

वहीं उसी खसरा नम्बर पर गलत तरीके से नाली निर्माण कराया जा रहा था जिसका एक पक्ष ने विरोध किया। पुलिस ने काम बंद करा पटवारी से नक्शा दिखा कर निर्माण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कराने की हिदायत दी।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग