Rajasthan Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने करौली विधानसभा क्षेत्र से गांव बझेड़ा निवासी एडवोकेट रविन्द्र मीना को बसपा उम्मीदवार घोषित किया है।
Rajasthan Assembly Election 2023 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने करौली विधानसभा क्षेत्र से गांव बझेड़ा निवासी एडवोकेट रविन्द्र मीना को बसपा उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा जिलालध्यक्ष जमनालाल ने बताया कि रविन्द्र मीणा भामाशाह रामनिवासी मीणा के पुत्र हैं।
युवा चेहरे के रूप में प्रत्याशी बनाया:
38 वर्षीय रविन्द्र को बसपा ने युवा चेहरे के रूप में प्रत्याशी बनाया है। उनकी मां प्रेमलता गांव सिंघान बझेड़ा की सरपंच रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हुई है। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना व उनके पिता रामनिवास ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए अभियान भी चला रखा है।
यह भी पढ़ें : बसपा ने घोषित किए दो प्रत्याशी, देखें नाम
शुरू हुई राजनीतिक हलचल:
इधर घोषणा के बाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस व प्रतिपक्ष भाजपा की भी इस घोषणा पर लम्बे समय से निगाहें थी। उल्लेखनीय है कि करौली के वर्तमान विधायक लाखन सिंह भी वर्ष 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और बाद में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था।
यह भी पढ़ें : राजस्थान का वो कस्बा जो पंचायत से सीधा बन गया जिला