
कोराना वायरस: स्वास्थ्य विभाग हुआ सजग, ये किए इंतजाम
करौली. प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगी पाए जाने के बाद इससे बचाव को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सजग हुआ है। विभाग की ओर से अस्पतालों में आइसोलेसन वार्ड स्थापित करने के साथ होटल संचालकों को पाबंद किया है। इसके अलावा आमजन को भी जागरुकता को लेकर सुझाव दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस की पुष्टि चीन में हुई, लेकिन प्रदेश सहित जिले में भी विदेशी पर्यटकों के साथ इसके यहां आने की संभावना है। ऐसे में जिला चिकित्सालय के पुराने भवन एवं हिण्डौनसिटी के राजकीय चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं। इसके अलावा एमसीएच में कॉन्टेराइन वार्ड बनाया, जहां संदेहास्पद रोगी को निगरानी में रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में आने वाले पर्यटकों के ठहरने वाले होटलों में भी संचालकों को पाबंद किया है। प्रमुख रूप से जिन स्थलों पर पर्यटकों के ठहरने की संभावना रहती है, उन्हें विदेशी पर्यटक आने से पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के लिए पाबंद किया है, ताकि टीम वहां पहुंचकर उन्हें जांच कर सके। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रभारियों को अपनेे क्षेत्र में संदिग्ध रोगी पाए जाने पर जिला स्तर पर इसकी सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
हाथ मिलाएं ना करें झूंठा भोजन
सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है, जो कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने व छींकने से भी होता है। संक्रमित के साथ सामान्यत: संपर्क में आने, हाथ मिलाने, गले मिलने एवं झंूठा भोजन करने से होता है। उन्होंने बचाव के लिए सर्तकता एवं सावधानी बरतने की अपील की है।
Published on:
06 Mar 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
