
भागवत कथा में हुआ कृष्ण-रुक्मिणी विवाह
हिण्डौनसिटी. टीकाकुंड हनुमान मंदिर में चल रही भागवत कथा से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बुधवार को कथा में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की सजीव झांकी सजाई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह में मंगल गीत गाए व उपहार भेंट किए।
आयोजन समिति के विप्र फॉउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया ने बताया के कथा प्रसंग में भागवताचार्य शिवकुमार शास्त्री ने कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह की कथा सुनाई। साथ ही अन्य वृतांतों के प्रवचन किए। संगीतमय कथा में भजनों पर श्रद्धालुओं ने विभोर हो कर नृत्य किया। कथा में पूर्व सांसद मूलचंद मीणा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू व पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश पाराशर भी पहुंचे। शाम को एएसपी अकलेश शर्मा सहित श्रद्धालुओं ने भागवत पोथी व ठाकुरजी की महाआरती की। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
अन्नकूट महोत्सव आयोजित
ढिंढोरा/ हिण्डौनसिटी. गांव ढिंढोरा में मीठी पट्टी में लोक देव भूमिया बाबा मंदिर पर बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। शाम को मंदिर में भूमिया बाबा की अन्नकूट झांकी सजाई गई।
ग्रामीण धीरज, बिरेन, प्रकाश डागुर, नारायण सिंह ठेकेदार, दयाल सिंह आदि ने बताया मीठी पट्टी में स्थित भूमिया बाबा के मंदिर पर 10 वर्ष से प्रति वर्ष अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होता है। ग्रामीणों की ओर से आयोजित महोत्सव में कड़ी बाजरे की प्रसादी तैयार की गई। दोपहर से देर शाम तक श्रद्धालुओं का प्रसादी जीमन के लिए तांता लगा रहा।
Published on:
17 Nov 2021 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
