29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

रोशनी से सजाया लक्ष्मी मां का दरबार, दीपों से उतारी महाआरती

हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद,शाखा विवेकानंद द्वारा मोहन नगर स्थित निज पैलेस में बीती शाम दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया। वहीं सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर महालक्ष्मीजी की महाआरती की गई। इससे माहौल दीपोत्सव जैसा हो गया।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. भारत विकास परिषद,शाखा विवेकानंद द्वारा मोहन नगर स्थित निज पैलेस में बीती शाम दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया। वहीं सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर महालक्ष्मीजी की महाआरती की गई। इससे माहौल दीपोत्सव जैसा हो गया।
परिषद के सचिव डॉ. आनंद अग्रवाल ने बताया कि परिषद के संस्कार सूत्र कार्यक्रम के तहत दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। इसमें महालक्ष्मी, रिद्धि सिद्धि विनायक एवं मां सरस्वती की परिषद की मातृशक्ति एवं सदस्यों द्वारा पूजन कर महाआरती की। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी मुकेश कुमार जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम में अंकित एवं गिरधारी लाल गुप्ता की जुगलबंदी में भजन संध्या भी हुई। भजनों की स्वर लहरी से माहौल भक्तिमय हो गया। बाद में अन्नकूट प्रसादी से सहभोज किया गया। कार्यक्रम में अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र खरैटा, पार्षद रामलाल, डॉ आशीष शर्मा ,परिषद की मुख्य शाखा के निरंजन लाल शर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार आर्य ने किया।