20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली: नए ADM ने संभाला पदभार, पानी से परेशान लोगों ने किया SDM के समक्ष प्रदर्शन; SDO के दखल से 3 माह बाद मिला घी

http://patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Aug 02, 2018

tree fell on house in karauli

tree fell on house in karauli

करौली.
जिले के नए अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया, उन्होंने यहां राजनारायण शर्मा की जगह ली। अभी तक अतिरिक्त जिला कलक्टर का काम जिला परिषद के सीईओ गौरव अग्रवाल कार्यवाहक एडीएम के रूप में देख रहे थे। एडीएम सुरेश कुमार ने अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैठक में हिस्सा लिया।

सीओ ने संभाला कार्यभार
करौली के नए पुलिस उपाधीक्षक संपतराम चारण ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। चारण यहां हनुमान सिंह कविया के स्थान पर लगाए गए हैं।

पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हिण्डौनसिटी. नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड २५ की रूप कॉलोनी के बाशिंदे पेयजल के लिए तरस रहें हैं। नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से लोगों को टेंकरों से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। कॉलोनी वासियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीओ को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग की। कॉलोनीवासी राजेश, भूपेश ने बताया कि शहरी पुर्नगठित पेयजल योजना के कार्य की धीमी गति के चलते बीते एक वर्ष से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइनों में पर्याप्त पानी नहीं आने से मजबूर लोग महंगे दामों पर टेंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं की अनदेखी से नल कनेक्शन का कार्य भी गति नहीं पकड़ पाया है। लोगों ने बताया कि शीघ्र समस्या समाधान नहीं होने से आंदोलन किया जाएगा।

एसडीओ के दखल से तीन माह बाद मिला घी
हिण्डौनसिटी. जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रथम प्रसव पर प्रसूता को मिलने वाला पांच किलो देशी घी एसडीओ डॉ. दुलीचंद मीणा के दखल के बाद एक प्रसूता को मिल सका। एसडीओ ने बताया कि बनकी गांव निवासी सोनम पत्नी अरविन्द का प्रसव तीन माह पहले राजकीय चिकित्सालय में हुआ था। लेकिन चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे देशी घी नहीं मिला। इसके बाद पीडि़ता ने इसकी शिकायत एसडीओ को की। जिस पर एसडीओ ने पीएमओ डॉ नमोनारायण मीणा को निर्देश दे प्रसूता को घी मुहैया कराया। (पत्रिका संवाददाता)
.....