
करौली/हिण्डौनसिटी.
क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में वनकर्मियों ने धूमधाम से पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर पट्टीनारायणपुर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल ग्रामीणों को वन एवं पर्यावरण का संदेश दिया।
पेड़ों को बचाने का लिया संकल्प
वनकर्मियों एवं विद्यार्थियों ने पक्षियों को पानी के लिए जगह-जगह वृक्षों पर परिण्डे भी लगाए। पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि मानव की स्वार्थपरता के चलते हो रहे प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से प्रकृति का मूल स्वभाव इस कदर डांवाडोल हो गया कि समूची पृथ्वी संकट में दिखाई दे रही है। पर्यावरण संतुलन बिगडऩे का ही दुष्परिणाम है कि काफी अरसे से अच्छी बारिश नहीं हो रही।
इससे भू-जलस्तर की गिरावट खतरनाक स्थिति तक पहुंच गई है। उन्होंने वन एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है, जब देश के प्रत्येक नागरिक को जल-संरक्षण का संकल्प लेकर इस दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे।
धुरसी(सूरौठ). धुरसी गांव में रविवार को सुबह हनुमान भक्त मंडल की ओर से पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सरकारी विद्यालय, मंदिर व सार्वजनिक स्थानों पर परिण्डे लगाए गए। हवलदार किशन जाट, गणेश चौधरी व नरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को परिण्डे लगाने के लिए जागृत किया। इस दौरान लगाए गए परिण्डों में समय-समय पर पानी भरने की जिम्मेदारी भी तय की गई। परिण्डे लगाने के दौरान जितेन्द्र, गिरदेश, सियाराम आदि मौजूद थे।
सहायक प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रत्येक छात्र ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। कुडग़ांव वनपाल महेश शर्मा, नारौली डांग वनपाल ओमप्रकाश मीना मौजूद रहे।
क्षेत्रीय वन अधिकारी शर्मा ने अधिकाधिक पौधे लगाने और उन्हें अपनी संतान की भांति पोषण एवं संरक्षण प्रदान कर विशाल दरख्त बनाने की बात कही। इस अवसर पर वनपाल शिवचरण, सहायक वनपाल प्रेमसिंह, लिपिक कुशकुमार बेनीवाल सहित वनरक्षक रामनरेश, भजनलाल, रमेश चंद, वर्षा फौजदार, मोहिनी जाट, मनीषा जाट, निरंजन मीणा, भूपेन्द्र पुरी एवं अर्जुन जाट आदि वनकर्मी मौजूद थे।
Published on:
23 Apr 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
