
करौली/हिण्डौनसिटी. यहां लपावली रोड पर मंडावरा गांव के पास रात एक राहगीर युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक के पैर में फ्रेक्चर हो गया।
परिजनों ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। मामले में गुरुवार को घायल युवक के चचेरे भाई ने बाइक सवार के विरूद्व मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार मंडावरा गांव निवासी सुरेशचंद जाट ने प्राथमिक में बताया कि उसका चचेरा भाई खुशीराम रात करीब आठ बजे घर से अपनी ट्यूबबैल पर पैदल जा रहा था। रास्ते में लपावली रोड पर पीछे से तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक के नम्बरों के आधार पर जांच शुरु की है।
मारपीट का मामला दर्ज
सपोटरा. सपोटरा क्षेत्र के कुडावदा मेें एक जने के साथ मारपीट का पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एएसआई रामनिवास के अनुसार प्राथमिकी में कुडावदा निवासी हरज्ञान पुत्र टीकाराम मीना ने बताया कि वह बुधवार को घर के आंगन में अखबार पढ रहा था।
इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते मनोज पुत्र प्रेमराज मीना व लेखराज उर्फ भोज्या मीना लाठी-डण्डे लेकर आए और उससे मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोट लगी है। आरोपितों ने बन्दूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। चिल्लाने पर आरोपित भाग गए।
अतिक्रमण से मुक्त कराओ सरकारी भूमि
करौली ञ्च पत्रिका. सैलोकर तालाब के पास सरकारी जमीन पर बसी अवैध बस्ती के खिलाफ कार्रवाई के लिएशहर के युवा आगे आए हैं। युवाओं ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण को धवस्त कर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिस पर जिला कलक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। ज्ञापन में बताया कि सैकड़ों बीघा सरकारी की जमीन पर अवैध कॉलोनी बस गई है। दूसरे जिलों से आए लोगों में सरकार की जमीन पर कब्जा करने की होड़ लगी है, जिससे क्षेत्र में विवाद की आशंका है। आयुर्वेद विभाग के पीछे दर्जनों की संख्या में मकान खड़े हो गए हैं। कच्चे मकान तथा झौपड़ी खड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सैकड़ों बीघा जमीन पर लोगों ने पत्थर डालकर तथा चारदीवारी कर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा होने से क्षेत्र में विवाद की आशंका भी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में २४ अप्रेल को सरकारी भूमि पर बस गई अवैध बस्ती तथा २५ अप्रेल को चोरी की बिजली से रोशन हो रही बस्ती शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ।इसके बाद युवा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिएआगे आए हैं।
बिजली-पानी के कनेक्शन भी लिए
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने वालों ने अवैध रूप से बिजली-पानी के कनेक्शन ले लिए हैं। बिजली की चोरी खुलेआम की जा रही है, जिससे निगम को राजस्व की चपत भी लग रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों की पेयजल पाइप लाइन से पानी के कनेक्शन ले रखे हैं। उन्होंने अधिकारियों की टीम गठित कर विस्तृत जांच की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में नीरज शुक्ला, दुल्लीचंद, आशीष सेठी, राजीव, सुमेर, रामेश्वर आदि शामिल थे।
Published on:
26 Apr 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
