
राजस्थान के करौली में किशोरपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से चोरियां थम नहीं रहीं। पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलने के चलते 5वीं बार वारदात हुई।
इस बार चोर रात में कम्प्यूटर, गेहूं, चावल और स्कूली दस्तावेज चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने सपोटरा थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्रधानाचार्य मुडयालाल मीना ने बताया कि तीन कम्प्यूटर, एस्सार कम्पनी के सीपीओ, पोषाहार के १७४ किलो गेहूं, ३७ किलो चावल चोर चुरा ले गए। सुबह स्कूल पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला। स्कूल का ताला टूटा मिला था। जमीन पर कागजात बिखरे पड़े थे। इस स्कूल में यह पांचवी बार चोरी हुई है।
विस्फोटक पदार्थ ले जाते एक दबोचा
१५०० मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज वायर बरामद
करौली. पुलिस थाना सदर ने पार्वती मंदिर के पास से गुरुवार शाम को एक जने को डेटोनेटिंग फ्यूज वायर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित से वायर ले जाने संबंधी पूछताछ की जा रही है।
सदर थाना प्रभारी युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर विस्फोटक पदार्थ ले जा रहा था।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बरई बहादुर स्थित पार्वती मंदिर के पास से हाकिम (२५) पुत्र सियाराम गुर्जर निवासी तुसेड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से १५०० मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज वायर बरामद किया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। आरोपित वायर को किस काम के लिए ले जा रहा था। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
हत्या का आरोपित गिरफ्तार
टोडाभीम. क्षेत्र के ग्राम बौल में मंगलवार रात मूंडिया रोड स्थित बंध की पाल के पास चरवाहे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित मैदान सिंह गुर्जर निवासी मूंडिया को मासलपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रकाशचंद ने बताया कि चरवाहे धर्माराम देवासी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई महेन्द्र देवासी ने मैदान सिंह गुर्जर एवं उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
Published on:
04 May 2018 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
