23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां है पुलिस? इस स्कूल में हो रहीं लगातार चोरी, 5वीं बार चोर कंप्यूटर व दस्तावेजों सहित गेंहू-चावल भी ले उड़े

कहां है पुलिस? इस स्कूल में हो रहीं लगातार चोरी, 5वीं बार चोर कंप्यूटर व दस्तावेजों सहित गेंहू-चावल भी ले उड़े

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

May 04, 2018

latest news in hindi rajasthan

राजस्थान के करौली में किशोरपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से चोरियां थम नहीं रहीं। पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलने के चलते 5वीं बार वारदात हुई।

इस बार चोर रात में कम्प्यूटर, गेहूं, चावल और स्कूली दस्तावेज चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने सपोटरा थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्रधानाचार्य मुडयालाल मीना ने बताया कि तीन कम्प्यूटर, एस्सार कम्पनी के सीपीओ, पोषाहार के १७४ किलो गेहूं, ३७ किलो चावल चोर चुरा ले गए। सुबह स्कूल पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला। स्कूल का ताला टूटा मिला था। जमीन पर कागजात बिखरे पड़े थे। इस स्कूल में यह पांचवी बार चोरी हुई है।

विस्फोटक पदार्थ ले जाते एक दबोचा
१५०० मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज वायर बरामद
करौली. पुलिस थाना सदर ने पार्वती मंदिर के पास से गुरुवार शाम को एक जने को डेटोनेटिंग फ्यूज वायर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित से वायर ले जाने संबंधी पूछताछ की जा रही है।
सदर थाना प्रभारी युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर विस्फोटक पदार्थ ले जा रहा था।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बरई बहादुर स्थित पार्वती मंदिर के पास से हाकिम (२५) पुत्र सियाराम गुर्जर निवासी तुसेड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से १५०० मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज वायर बरामद किया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। आरोपित वायर को किस काम के लिए ले जा रहा था। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

हत्या का आरोपित गिरफ्तार
टोडाभीम. क्षेत्र के ग्राम बौल में मंगलवार रात मूंडिया रोड स्थित बंध की पाल के पास चरवाहे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित मैदान सिंह गुर्जर निवासी मूंडिया को मासलपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रकाशचंद ने बताया कि चरवाहे धर्माराम देवासी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई महेन्द्र देवासी ने मैदान सिंह गुर्जर एवं उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।