18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली में सरकार ने लैब लगवा दीं, लेकिन देखा नहीं ​कि जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति; बंद हैं ज्यादातर मशीन

आनन-फानन में यहां मशीनें लेकर कमरों में रख दी गई हैं, लेकिन...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

May 07, 2018

 latest hindi news rajasthan patrika

करौली.
सरकारी निर्माण कार्यों की जांच की मंशा से जिले में लैब तो स्थापित कर दी गई हैं, लेकिन यह ज्यादातर कमरों में बंद हैं। ऐसे में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांच सवालों के घेरे में है।

गौरतलब है कि सरकार ने प्रदेशभर में सरकारी निर्माण कार्यों की जांच के लिए लैब स्थापित करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में आनन-फानन में यहां मशीनें लेकर कमरों में रख दी गई हैं, लेकिन जांच की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में ही है। जिला मुख्यालय पर ही अभी तक मशीन से जांच शुरू नहीं हुई है।

जिले में नरेगा सहित अन्य सरकार की ओर से होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए सरकार ने लैब टेस्टिंग मशीन उपलब्ध कराई हैं। खास तौर से सीसी एवं टाइल्स के होने वाले निर्माण कार्यों का नमूना लेकर उसकी जांच लैब में होनी है, जिससे उसकी गुणवत्ता बेहतर रहे। मार्च से पहले तक इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग के लैब में हो रही थीं, लेकिन अब सरकार ने जिला मुख्यालय पर जिला परिषद और ब्लॉक स्तर पर सभी पंचायत समितियों में लैब खोलकर इन कार्यों की जांच कराने की बात कही है।

&राज्य सरकार के निर्देश पर लैब की स्थापना हो गई है। इसके अलावा ब्लॉक में भी लैब खोल दी गई हैं। अभी तक मुख्यालय पर जांच के लिए नमूना नहीं आया है। इसकी वजह १५ लाख से ऊपर के काम की गुणवत्ता की जांच मुख्यालय पर होगी। अन्य जांच वहीं ब्लॉक स्तर पर होंगी।
प्रकाशचंद मीना, एक्सईएन जिला परिषद करौली

&लैब चालू हो चुकी है, लेकिन कितनी जांच हुई हैं। यह मेरी जानकारी में नहीं है।
ऋषिराज मीना, बीडीओ सपोटरा

&टेस्टिंग लैब शुरू कर दी है। पंचायत समिति क्षेत्र में पांच नमूनों की जांच अब तक की
गई है।
संजीव, एईएन पंचायत समिति टोडाभीम

&निर्माण से पूर्व २८ कार्यों की जांच की गई। इनमें से आधा दर्जन में डिफेक्ट पाया गया, जिन्हेें रद्द कर दिया गया।
नवल सिंह जादौन, सहायक अभियंता पंचायत समिति
हिण्डौनसिटी

&लैब की स्थापना हो गई है, लेकिन अभी किसी भी काम की जांच यहां नहीं हुई है।
सुरेशचंद बागोरिया, विकास अधिकारी मंडरायल

&क्षेत्र में हुए इंटरलॉकिंग के काम के पांच नमूने लिए गए। इनकी लैब में टेस्टिंग की गई, जो सभी सही पाए गए।
रामअवतार मीना, विकास अधिकारी नादौती

यह रही टेस्टिंग की स्थिति
करौली ०
नादौती ५
मंडरायल ०
टोडाभीम ५
हिण्डौन २८