
रूफ प्लाजा, पार्किंग सहित मिलेंगी कई सुविधाएं, खर्च होंगे 15 करोड़,रूफ प्लाजा, पार्किंग सहित मिलेंगी कई सुविधाएं, खर्च होंगे 15 करोड़
हिण्डौनसिटी. करौली के जिले के हिण्डौन व श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन की अब सूरत बदलेगी। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना में पुनर्विकास कार्यों से रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। कार्यांे के सर्वे और क्रियान्वयन की गति ठीक रही तो एक वर्ष में रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में नजर आएंगे। योजना में कोटा मंडल के15 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं।
नए साल में रेल मंत्रालय की रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर में चयनित करीब एक हजार रेलवे स्टेशनों में हिण्डौनसिटी व श्रीमहावीरजी को शामिल किया गया। इसके तहत करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन के विकास, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। योजना के कियान्वयन के लिए गत दिवस रेलवे अधिकारियों के एक दल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही सर्वे और स्थानीय रेलवे अधिकारियों से सुझाव ले विकास कार्यों की रूपरेखा तय की। रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्तमान में रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को शामिल कर यात्री सुवधिाओं को सुद्रढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारियों के दल में शामिल कोटा मंडल के सहायक मण्डल अभियंता, भरतपुर के एडीएसटी, कोटा के एसीएम व भरतपुर के यातायात निरीक्षक ने सर्वे कर योजना के प्रथम चरण के लिए विकास कार्य तय किए। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका है।
चौड़ा होगा प्लेटफार्म व प्रवेश द्वार-
रेलवे सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म क्रमांक एक के मथुरा छोर की चौड़ाईकरण किेया जाएगा। इसके लिए प्लेटफार्म से आरपीएफ आउट पोस्ट सहित अन्य छोटे भवन व बाउंड्रीबॉल को हटाया जाएगा। साथ ही सर्कूलेटिंग एरिया व मुख्यद्वार के सौंदर्यीकरण के लिए वाहन पार्किंग के दोनों तरफ से एक -एक रेलकर्मी आवासों के हटाया जाएगा। वहीं यात्रियों के धूप और बारिश से बचाव के लिए टिकटघर से प्लेटफार्म तक शेड डाला जाएगा। इसके अलावा दुपहिया और चौपहिया वाहनों की अलग पार्किंग बनाई जाएगी। साथ फुट ओवरब्रिज को हटाकर कोटा छोर की तरफ नया निर्माण किया जाएगा।
बेहतर होगा सामान्य यात्री प्रतीक्षालय-
अमृत भारत स्टेशन मे योजना सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधा युक्त प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। खुले हॉल के प्रतीक्षालय को क्षेत्रफल बढ़ाकर बंद परिसर में रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि यात्रियों का शीत लहर और लू के थपेड़ों से बचाव हो सके। साथ ही प्लेटफार्म दो पर भी प्रतीक्षालय व निकास द्वार को विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि पत्रिका ने 6 जनवरी के अंक में 'सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार बढ़ा रहा यात्रियों का दर्दÓ समाचार प्रकाशित कर रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय की समस्या को उजागर किया था। इस पर रेलवे अधिकारियों ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधा युक्त प्रतीक्षालय निर्माण को प्रथम चरण के कार्यों में शामिल कर लिया।
ये रहेेगा वर्क फ्रेम-
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुवधिओं को लेकर विकाय कार्य तय किए हुए हैं। इसके तहत चरणबद्ध रूप से
स्टेशन परिसर में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर तैयार किए जाएंगे। प्लेटफॉर्म का दायरा बढ़ाया जाएगा, जल निकासी की व्यवस्था, मुफ्त वाई-फाई सुविधा, मल्टी डिजाइन फर्नीचर, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, आरामदायक फर्नीचर,दिव्यांगजन के लिए सुविधाओं का विस्तार, शौचालय की उपलब्धता, परिसर में बाग-बगीचे, बड़ा व आकर्षक प्रवेशद्वार, व्यवस्थित पार्किंग आदि सुविधाएं शामिल हैं।
ये रेलवे स्टेशन भी संवरेंगे-
रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना में हिण्डौनसिटी व श्रीमहावीरजी के अलावा कोटा मंडल के 13 अन्य रेलवे स्टेशनों का भी काया कल्प होगा। इसमें सवाईमाधोपुर, भरतपुर, गंगापुरसिटी, रामगंज मंडी, भवानीमंडी, विक्रमगढ़ आलोट, बारां, शामगढ़, छबड़ा, झालावाड़, मांडल गढ़ व बयाना शामिल हैं।
इनका कहना है-
हिण्डौन व श्रीमहावीरजी को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। प्रथम चरण में सर्वे कर विकास कार्यों की कार्य योजना तय की जा रही है।
मलखानसिंह
सहायक मण्डल अभियंता,गंगापुरसिटी.
Published on:
10 Jan 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
