
श्रीमहावीरजी से नाकोड़ाजी का नहीं सीधा सम्पर्क, अब जोधपुर में थम जाएगी बस
हिण्डौनसिटी.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा अहिंसा नगरी श्रीमहावीरजी से संचालित चार रोडवेज बसों की कम आय के चलते निर्धारित दूरी को कम कर दिया है। वहीं दो बस सेवाएं बंद कर दी हैं।
रोडवेज सूत्रों के अनुसार श्रीमहावीरजी से चांदखेड़ी (कोटा) तक जाने वाली रोडवेज बस सेवा को अब को हिण्डौन से जयपुर तक संचालित किया जाएगा। वहीं श्रीमहावीरजी से नाकोडा तक चलने वाली अलसुबह की द्रुतगामी बस जोधपुर तक जाएगी।
करीब 4 दशक से संचालित नाकोड़ा बस सेवा अब नाकोड़ा व बालोतरा नहीं जाएगी। इसी प्रकार रोडवेज ने श्रीमहावीरजी से बालाजी, नई दिल्ली व भिवाड़ी जाने वाली बस सेवाएं हिण्डौन से संचालित होंगी। जबकि श्रीमहावीरजी से अलवर की ओर की दोनों बसों को बंद कर दिया है। कस्बे में लोगों ने भिवाड़ी बस सेवा को बंद करने से नाराजगी है।
ग्रामीणों ने बताया के जैन तीर्थ श्रीमहावीरजी से यात्रियों को जयपुर, दिल्ली, अलवर, भरतपुर के लिए पर्याप्त रोडवेज बसें संचालित थी, लेकिन बस सेवाओं में आय के कारणों से कटौती की जा रही है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर सिंह गुर्जर, कांग्रेस के ब्लाक महासचिव सिंह गुर्जर ने बसों का पूर्ववत संचालन करने की मांग की है।
इधर रोडवेज की हिण्डौन आगार के मुख्यप्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर का कहना है कि आय के अनुरूप प्रदेश भर में बसों के संचालन पर निर्णय लिया है।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घाटे के मार्ग पर बसें हटाई है तथा कई मार्गों पर दूरी घटाई है।
Published on:
02 Nov 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
