19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिद्वार में थमेगी नंदादेवी, भरतपुर तक जाएगी देहरादून एक्सप्रेस

Nanda Devi will stop in Haridwar, Dehradun Express will go till Bharatpur.Dehradun Express will return from Bharatpur from today.Route block done with remodeling work in Dehradun railway station yardआज से भरतपुर से लौटेगी देहरादून एक्सप्रेस-देहरादून रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमाडलिंग कार्य से किया रूट ब्लाक

less than 1 minute read
Google source verification
देहरादून रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमाडलिंग कार्य से किया रूट ब्लाक

हरिद्वार में थमेगी नंदादेवी, भरतपुर तक जाएगी देहरादून एक्सप्रेस

हिण्डौनसिटी. मुम्बई से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन तीन माह तक देहरादून नहीं जाएगी। अब यह ट्रेन 10 नवम्बर से भरतपुर तक ही संचालित होगी। वहीं नंदादेवी एक्सप्रेस भी देहरादून न जा कर हरिद्वार में ही ठहराव करेगी।
स्टेशन अधीक्षक गजानंद गुप्ता ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन के यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। ऐसे में देहरादून स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए मुम्बई देहरादून एक्सप्रेस व नंदा देवी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों के रूट ब्लॉक किए हैं।

इसके तहत देहरादून एक्सप्रेस 10 नवम्बर से देहरादून न जाकर भरतपुर जंक्शन से ही मुम्बई वापस लौटेगी। देहरादून एक्सप्रेस का 8 फरवरी 2020 तक भरतपुर-मुम्बई के बीच संचालन होगा। इसी प्रकार कोटा-देहरादून नंदादेवी एक्सप्रेस को शनिवार से रुट शॉर्ट कर कोटा से हरिद्वार तक संचालित किया जा रहा है। नंदादेवी एक्सप्रेस 7 फरवरी 2020 तक हरिद्वार तक चलेगी। इसके चलते पूर्व में यात्रा का आरक्षित टिकट ले चुके यात्रियों को राशि का रिफण्ड किया गया है।


पहले रद्द, फिर शुरू की ट्रेन-
रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व में देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को पूरी तरह रद्द किया हुआ था। लेकिन ट्यूरिस्ट सीजन के चलते शुक्रवार को रेलवे ने टे्रन को आंशिक रद्द कर भरतपुर तक संचालित करने करने के आदेश जारी किए हैं। ताकि मुम्बई की ओर सवाईमाधोपुर नेशनल पार्क व भरतपुर के पक्षी अभयारण्य के पर्यटक आ सकें।


फिर से शुरू हुआ टिकट आरक्षण
पहले देहरादून एक्सप्रेस के पूरी तरह निरस्त होने से स्टेशन पर आरक्षण बंद कर दिया था। अब ट्रेन के मुम्बई-भरतपुर के बीच संचालन के आदेश आने से फिर से आरक्षण टिकट शुरू हो गए है।