18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसाधन और उपकरणों का नहीं उपयोग, मरीज परेशान

इसे लापरवाही मानें या अफसरों के पर्यवेक्षण की कमी कि जिले के मण्डरायलचिकित्सालय में उपकरण होने के बावजूद भी मरीजों को उनका लाभ नहीं मिल रहा है । इससे आहत होकर क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सालय की समस्याओं के बारे में क्षेत्रीय विघायक और काबीना मंत्री रमेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।मंडरायल. उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
Google source verification
संसाधन और उपकरणों का नहीं उपयोग, मरीज परेशान

संसाधन और उपकरणों का नहीं उपयोग, मरीज परेशान

इसे लापरवाही मानें या अफसरों के पर्यवेक्षण की कमी कि जिले के मण्डरायल
चिकित्सालय में उपकरण होने के बावजूद भी मरीजों को उनका लाभ नहीं मिल रहा है । इससे आहत होकर क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सालय की समस्याओं के बारे में क्षेत्रीय विघायक और काबीना मंत्री रमेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।
मंडरायल. उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के रिक्त पदों के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित चिकित्सकों के 7 पद स्वीकृत हैं लेकिन काफी समय से 2 पदों पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं।
इस प्रकार 5 पद रिक्त चल रहे हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पिछली बार विधायक कोष से 84 लाख रुपए की लागत से सोनोग्राफी मशीन, ईसीजी मशीन, एक्सरे मशीन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए, लेकिन संचालकों के अभाव में ये उपकरण व जांच मशीन डिब्बों में बंद है। अस्पताल में उपकरण व सुविधाएं होते हुए भी उनका लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मशीनों के संचालन के लिए कार्मिक नियुक्त करने की मांग की।
इसी प्रकार बजट 2022 में की गई घोषणा को अमल में लाते हुए सरकारी कार्यालयों में खाली पड़े विभिन्न पदों पर संविदाकर्मी लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि जिले में सरकारी कार्यालयों के सभी विभागों में विभिन्न पद खाली हैं। बजट घोषणा की अनुपालन में उन पदों पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को संविदा के आधार पर भर्ती कर रोजगार दिलाए जाने की मांग की है। जिससे आमजन को समस्याओं से निजात मिल सके और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव बालकृष्ण शर्मा, रामबाबू शर्मा मौजूद रहे।