अब एक साइड की दुकानें दो दिन पांच घंटे खुलेंगी व्यवसायियों की बैठक में हुआ निर्णय करौली। राज्य सरकार की ओर से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन की अनुपालना में बुधवार से अब सभी दुकानों को खोलने की छूट तो दी गई है लेकिन ये दुकानें शहर में तय की व्यवस्था के अनुसार अब सप्ताह में केवल दो दिन खुल सकेंगी। उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र परमार ने बताया कि दूध-सब्जी की दुकानें तो वर्तमान व्यवस्था की तरह खुलती रहेंगी लेकिन अन्य दुकानें बुधवार से सप्ताह में केवल दो दिन पांच घंटे खुल सकेंगी।
अब एक साइड की दुकानें दो दिन पांच घंटे खुलेंगी
शहर में बदलते हुए बायीं और दायीं ओर की दुकानें खोलने की रहेगी व्यवस्था
व्यवसायियों की बैठक में हुआ निर्णय
करौली। राज्य सरकार की ओर से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन की अनुपालना में बुधवार से अब सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट तो दी गई है लेकिन ये दुकानें शहर में तय की गई व्यवस्था के अनुसार अब सप्ताह में केवल दो दिन खुल सकेंगी।
उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र परमार ने बताया कि दूध-सब्जी की दुकानें तो वर्तमान व्यवस्था की तरह से खुलती रहेंगी लेकिन अन्य दुकानें बुधवार से सप्ताह में केवल दो दिन पांच घंटे के लिए खुल सकेंगी।
करौली शहर में उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन को अमल में लाने के बारे में चर्चा करने के लिए विभिन्न व्यवसायिक प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें तय किया गया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सभी दुकान खोलने की छूट रहेगी लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दायीं और बायीं ओर की व्यवस्था लागू की गई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार से सोमवार तीन दिन तो बाजार पूरी तरह से वर्तमान व्यवस्था की तरह से बंद ही रहेंगे। केवल दूध, फल-सब्जी आदि की दुकानें इन तीन दिन में खुल सकेंगी। अन्य चार दिनों में सभी तरह की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन दो दिन दायीं ओर की और दो दिन बायीं साइड की दुकाने खुलने की अनुमति दी गई है। शहर की दुकानों के लिए कलेक्ट्रेट सर्किल से वजीरपुर गेट होते हुए शहर में बायीं साइड की दुकान मंगलवार व गुरुवार को खुलेंगी। जबकि बुधवार व शुक्रवार को दायीं तरफ की दुकानें खोले जाने की छूट होगी। इसी प्रकार शहर बाहर के क्षेत्र में गंगापुर मोड़ से मासलपुर चुंगी तक बायीं ओर की दुकान मंगलवार व गुरुवार को तथा बुधवार व शुक्रवार को दायीं तरफ की दुकान खोलने की अनुमति होगी। दुकान खुलने का समय 6 बजे से 11 बजे तक का रहेगा। हालांकि दूध की दुकानें शाम को भी 5 से 7 बजे के बीच खोली जा सकेंगी।
बैठक में वस्त्र व्यापार संघ के विनोद बजाज, इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के विनोद गर्ग, फुटवीयर एसोसिएशन के मुकेश शर्मा, किराना व्यापार संघ के राजेश पंसारी, रेडिमेड वस्त्र व्यवसायी संघ के चेतन गुप्ता, शकील खान, दीपक गुप्ता, फनीचर संघ के राकेश कुमार गुप्ता के अलावा योगेश गर्ग, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।