16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर अब ‘तीसरी आंख’ रखेगी निगरानी

Now 'third eye' will keep watch on this railway station of Rajasthan हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन पर सीसी टीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू

2 min read
Google source verification
राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर अब 'तीसरी आंख' रखेगी निगरानी

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर अब 'तीसरी आंख' रखेगी निगरानी

हिण्डौनसिटी. रेलवे स्टेशन पर तीसरी आंख यात्रियों व सामान की निगरानी करेगी। प्लेटफार्म सहित रेलवे स्टेशन के सर्कूलेटिंग एरिया मेें सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए बेंगलुरू की कम्पनी ने सर्वे कर रेलवे स्टेशन कैमरे लगाने का प्रारंभिक काम शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों से लैस होने से यात्रियों की जेब तराशी व सामान चोरी की घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी। कार्य की गति ठीक रही तो आगामी दस दिन में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त में आरपीएफ के साथ तीसरी नजर की निगरानी भी शुरू हो जाएगी
कोटा मंडल के बी-श्रेणी के हिण्डौन रेलवे स्टेशन निर्भया सुरक्षा फण्ड से सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बेंगलुरू की कम्पनी के कोरफोर इंजीनियर्स ने आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन का सर्वे कर 17 स्थानों को कैमरों से निगरानी के लिए चिह्नित किया है। जहां उपयोगिता के अनुरूप अलग-अलग प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि प्लेटफार्म सहित यात्रियों की आवाजाही वालेे प्रत्येक स्थान पर सघन निगरानी रखी जा सके। रेलवे स्टेशन पर केबिल, कैमरे अन्य उपकरण पहुंचे पर कम्पनी की तकनीशियन टीम चिह्नित स्थानों पर केबलिंग (केबिल बिछाने) करने सहित अन्य प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिए हैं। कम्पनी के मैनजर अनूप पाण्डेय ने बताया कि उपकरणों के स्टॉलेशन सहित 10-15 दिन में कैमरे लगाने का कार्य पूरा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोटा मण्डल में पांच रेलवे स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी के बाद अब हिण्डौन व गंगापुरसिटी में सीसीटीवी कैमरे लगाए ला रहे हैं।

आरपीएफ चौकी में कंट्रोल रूम-
सीसी टीवी कैमरों का विजन कंट्रोल रूम में आरपीएफ चौकी में स्थापित किया जाएगा। जहां से आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि को देख सकेंगे। इसके लिए चौकी के एक कक्ष में 43 इंच की तीन एलईडी लगाई जाएंगे। प्रत्येक एलईडी पर 6-6 कैमरों का लाइव विजन दिखेगा। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों के आलावा, विश्रामग्रह, टिकट घर व बाहर कैमरे लगाए जाएंगे।


कोटा से भी रहेगी सीधी नजर-
कम्पनी के तकनीशियनों ने बताया सीसी टीवी सिस्टम को केंद्रीय सर्वर रेलवे के कोटा मण्डल ूमुख्यालय पर स्थापित किया गया है। कोटा में आरपीएफ कामांडेंट आफिस से भी हिण्डौन रेलवे स्टेशन के दृश्य को सीधा देखा जा सकेगा। इससे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध पर दोहरी निगरानी हो सकेगी।


हाई विजन कैमरे दूर तक रखेंगे नजर-
रेलवे सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी सिस्टम में हाई रेजूलेशन और नाइट विजन तकनीक से लैस कमरे लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म पर आईपी कैमरा 60 मीटर दूरी तक की गतिविधि को रिकॉर्डर में स्टोर करने के साथ कंट्रोल रूम की एलईडी पर दिखाएगा। वहीं पीटीजेड कैमरा करीब 400 मीटर दूर तक अक्ष पर ऑटोमोशन कर निगरानी रखेगा।

इनका कहना है-
निर्भया फण्ड की राशि से रेलवे स्टेशन पर सीसी टीवी लगाने का कार्य शुरू हुआ है। स्टेशन पर कैमरे लगने से सुरक्षा और निगरानी चाकचौबंद होगी।

केएस मीणा, अधीक्षक
रेलवे स्टेशन हिण्डौनसिटी