No video available
नादौती. क्षेत्र के प्रसिद्ध कैमरी जगदीशधाम का अब श्रीकृष्ण पथ गमन के माध्यम से विकास होगा। बसंत पंचमी पर रविवार को भगवान जगदीश के वार्षिक लक्खी मेले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए हैं। 5 वर्ष के अंदर 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर ङ्क्षसह बेढम की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री ने अपनी मेहनत और परिश्रम से एक मजबूत नेता की पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास के साथ विरासत व संस्कृति को संभालने का कार्य भी कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर निर्माण प्रधानमंत्री ने कराया है। यह कार्य अब राजस्थान में भी शुरू हुआ है। खाटूश्यामजी और गिर्राजजी धाम का विकास होगा। जिस पथ से कृष्ण भगवान गुजरे थे। कृष्ण गमन पथ बनकर मंदिरों का भव्य निर्माण कराया जाएगा। सीएम ने प्रदेश में जल परियोजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि संपूर्ण राजस्थान के लोगों को पेयजल और ङ्क्षसचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। किसानों को 2027 तक हम दिन में बिजली उपलब्ध कराएंगे। सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामले भी भाजपा सरकार ने रोके हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मेहनत अब बेकार नहीं जाएगी। इसके अलावा रोजगार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। राइङ्क्षजग राजस्थान रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
किया स्वागत: मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजकर 10 मिनट कैमरी हेलीपैड पर उतरे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद जगदीश मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की।मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों व बारह गांवों के ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
मंत्री ने सुनाया लोकगीत, झूमे लोग
जगदीश धाम कैमरी में आयोजित भगवान जगदीश के मेले के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन में करौली जिला प्रभारी मंत्री व गृह राज्य मंत्री जवाहर ङ्क्षसह बेढम ने भी संबोधित किया। वहीं स्थानीय लोकगीत के माध्यम से विचार रखे। मंत्री ने ’ऊंचे टीले पर जगदीश बगल में टंकी रे पिताजी मोय तो कैमरी में दीजो रे’ लोकगीत गाया। जिस पर लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से मंत्री का अभिवादन किया।
विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जगदीश धाम कैमरी सहित माड़ क्षेत्र में विकास कार्यों की घोषणाएं की। सीएम ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका आवासीय विद्यालय खुलवाने, पशु चिकित्सालय बनवाने, मंदिर जीर्णोंद्धार की घोषणा की। इन विकास कार्यों के लिए कमेटी का गठन करवाने की बात कही। इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण गमन पथ सेे जगदीश धाम को जोडऩे की घोषणा भी की।