
तकनीकी शिक्षा के नाम पर सिर्फ मजाक,एक अधीक्षक के पास छह केन्द्रों का कार्यभार
करौली. आईटीआई केन्द्रों में अधीक्षक सहित अनुदेशकों के पद खाली होने से विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई के नाम पर सिर्फ मजाक हो रहा है। करौली की )One superintendent has charge of six centers_ आईटीआई का जिस अधीक्षक को कार्यभार सौंपा गया है, उनके पास अब छह केन्द्रों का कार्यभार है। इससे सवाल ही सामने यह कि अधीक्षक एक आईटीआई को एक दिन भी नहीं दे सकते हैं तो विद्यार्थियों का कौशल विकास होगा। उल्लेखनीय है कि करौली के आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) अधीक्षक सुरेश गर्ग का गत दिनों श्रीगंगानगर जिले में ट्रान्सफर हो गय।इसके बाद दौसा की आईटीआई के अधीक्षक पीसी व्यास को कार्यभार सौंपा गया। उनके पास करौली, सपोटरा, नादौती, गंगापुर सिटी, बामनवास का कार्यभार भी है। इस कारण व्याय कार्यभार संभालने के बाद ही चले गए। करौली सहित अन्य आईटीआई केन्द्रों के लिए भी वे एक दिन का भी समय नहीं निकाल सकते हैं। जिससे तनकीसी शिक्षा सिर्फ एक मजाक बनकर रह गई है।
पढ़ाने वाले अनुदेशक भी नहीं
इसी प्रकार करौली जिला मुख्यालय की सरकारी आईटीआई ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में अनुदेशकों के २० पद स्वीकृत है। जिनमें से एक मात्र अनुदेशक कार्यरत है तथा १९ पद रिक्त है। जुलाई माह में शिक्षण व्यवस्था के नाम पर संविदा पर कुछ अनुदेशक लगाएजाते हैं। लेकिन उन्हें बाद में हटा दिया जाता है। इस कारण जिला मुख्यालय की सरकारी आईटीआई में सभी ट्रेडों में व्यवस्थित रूप से अध्ययन नहीं हो पाता है।
नादौती-सपोटरा की हालात भी खराब
इसी प्रकार जिले के सपोटरा व नादौती उपखण्ड़ मुख्यालय की सरकारी आईटीआई भी बदहाल है। सपोटरा की आईटीआई में आठ ट्रेडों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए ११ पद अनुदेशकों के स्वीकृत है, जो खाली पड़े हैं। संविदा पर अनुदेशक लगाकार अध्ययन कराया जा रहा है। इसी प्रकार नादौती में भी आठ ट्रेड़ों के लिएस्वीकृत दस अनुदेशकों के पदों के मुकाबले एक कार्यरत है तथा नौ रिक्त पड़े हैं। अधिकतर अनुदेशकों के रिक्त पदों के बारे में आईटीआई प्रबंधन ने तकनीकी शिक्षा जयपुर रिपोर्ट भेज रखी है। लेकिन दो साल से पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। इस वजह से संविदा पर अनुदेशक लगाने पड़ते हैं।
व्यवस्था चला रहे हैं
केन्द्रों में पद रिक्त है, जिससे उन्हें कार्यभार सौंपा गया है। व्यवस्था चला रहे हैं।
पीसी व्यास कार्यवाहक अधीक्षक आईटीआई करौली
Published on:
24 Oct 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
