करौली में एक तिहाई एसपी आए प्रमोशन पाकरजिले में 25 वर्ष में 24 एसपी का पदस्थापन करौली. जिले में 25 वर्षों के दौरान पदस्थापित किए गए 24 पुलिस अधीक्षकों में से एक तिहाई पुलिस अधीक्षक ऐसे पदस्थापित हुए हैं जिन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पाकर इस पद को संभाला।अभी हाल ही धौलपुर से स्थानान्तरित किए गए नारायण टोगस भी ऐसे पुलिस अधीक्षक है जो राजस्थान पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर आईपीएस अधिकारी बने हैं। वर्ष 1997 में करौली के जिला बनने के बाद से करौली में 24 पुलिस अधीक्षक पदस्थापित हुए हैं।
करौली में एक तिहाई एसपी आए प्रमोशन पाकर
जिले में 25 वर्ष में 24 एसपी का पदस्थापन
करौली. जिले में 25 वर्षों के दौरान पदस्थापित किए गए 24 पुलिस अधीक्षकों में से एक तिहाई पुलिस अधीक्षक ऐसे पदस्थापित हुए हैं जिन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति पाकर इस पद को संभाला।
अभी हाल ही धौलपुर से स्थानान्तरित किए गए नारायण टोगस भी ऐसे पुलिस अधीक्षक है जो राजस्थान पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर आईपीएस अधिकारी बने हैं। वर्ष 1997 में करौली के जिला बनने के बाद से करौली में 24 पुलिस अधीक्षक पदस्थापित हुए हैं। इनमें आठ पुलिस अधीक्षक , राजस्थान पुलिस सेवा से तरक्की पाकर इस पद पर पहुंचे जबकि 16 सीधी आईपीएस भर्ती से चयनित हुए थे। विशेष बात यह है कि करौली में बीते 4 वर्ष में 5 पुलिस अधीक्षक बदले दिए गए।
ये सभी सीधे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से आईपीएस चयनित होकर आए अधिकारी थे। आरपीएस से पदोन्नत पाकर आईपीएस अधिकारी बने अनिल कयाल करौली से 20 जुलाई 2018 को स्थानान्तरित हुए थे। उनके बाद अजयसिंह, प्रीति चन्द्रा, अनिल कुमार, मृदुल कच्छावा तथा दो दिन पहले स्थानान्तरित हुए शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया करौली में एसपी लगाए गए जो सभी सीधे चयनित हुए आईपीएस अधिकारी थे। इनमें तीन तो 6 माह की अवधि को भी पूरा नहीं कर सके जबकि अनिल बेनीवाल एक साल से कम समय में यहां से चले गए। मृदुल कच्छावा ने जरूर डेढ़ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया।
अब 4 वर्ष बाद फिर आरपीएस से पदोन्नति लेकर आईपीएस बने अधिकारी को जिले की पुलिस की कमान सौंपी गई है। खास बात यह है कि अब तक पदस्थापित 23 पुलिस अधीक्षकों में से सर्वाधिक लम्बी अवधि का कार्यकाल आरपीएस से पदोन्नति पाकर एसपी बने अनिल कयाल का रहा, जिन्होंने लगभग पौने तीन वर्ष जिले में पुलिस कप्तानी की ।
नारायण टोगस ने संभाली कमान
करौली में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने शनिवार को यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। टोगस धौलपुर से यहां स्थानान्तरित होकर आए हैं। तीसरे पहर एसपी टोगस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभालने के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णचन्द्र यादव, पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीना, डीएसपी फूलचंद, कोतवाली थानाधिकारी दिनेशचन्द मीना, सदर थानाधिकारी ओमेन्द्र सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा अपने कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर नारायण टोगस ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण ही उनकी प्राथमिकता होगी। एसपी ने बताया की जिले के पुलिस बेड़े की फिजिकल फिटनेस सुधारने के लिए भी प्रयास होंगे। उन्होंने जिलेवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की भी अपील की है।