
कुड़गांव/सपोटरा। गांगुरदा के नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस से सैमरदा गांव को विद्युत आपूर्ति देने के विरोध के चलते शनिवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों ने आपूर्ति के लिए लगाए दो खम्भे तोड़ दिए और कनिष्ठ अभियंता से अभद्रता की।
हालांकि बाद मे पुलिस की समझाइश और आपूर्ति पहले की भांति यथावत करने पर स्थिति सामान्य हो गई। जानकारी के अनुसार गांगुरदा मे बने नए 33 केवी जीएसएस से सैमरदा गांव को विद्युत आपूर्ति देने के लिए शुक्रवार को विद्युत खम्भे गाढ़ लाइन डाल दी गई।
शनिवार को गांगुरदा जीएसएस से सैमरदा की विद्युत आपूर्ति शुरू करने के लिए जेईएन कुंजीलाल मीणा मौके पर पहंुचे। इसकी सूचना मिलते ही गेरई और गांगुरदा के ग्रामीण जीएसएस पर आ गए। वे गांव के जीएसएस पर लोड बढ़ने का कारण बताते हुए सैमरदा को बिजली देने का विरोध करने लगे। उन्होंने जेईएन से अभद्रता करते हुए विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए दो खम्भे तोड़ दिए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
