
पल्लीवाल जैन प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन, भामाशाहों का किया सम्मान
श्रीमहावीरजी./ हिण्डौनसिटी.
कस्बा स्थित जैन पल्लीवाल धर्मशाला में गुरुवार को जोधराज दीवान की 286वी जयंती मनाई गई। श्री जैन श्वेतांबर पालीवाल महासंघ व जैन पल्लीवाल महासंघ शाखा हिण्डौन के संयुक्त तत्वावधान हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में पल्लीवाल जैन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे तपस्वी व भामाशाहों का बहुमान किया गया।
जैन श्वेतांबर पालीवाल महासंघ के पदम चंद जैन व वीरेंद्र जैन ने बताया कि पल्लीवाल रत्न व्याख्यान वाचस्पति मणिरत्न सागर की निश्रा में मुख्य अतिथि दीनदयाल जैन रहे व अध्यक्षता राजेंद्र जैन ने की। कार्यक्रम में झंडारोहण ओम प्रकाश जैन व दीप प्रज्वलित देवप्रकाश जैन ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि दीनदयाल जैन ने जोधराज दीवान के जीवनवृत पर प्रकाश डाला। कहा कि जोधराज पालीवाल सशक्त सेना नायक, साहित्य, कला प्रेमी, उदारमना धर्म सहिष्णु व जिनालय निर्माता थे। इस मौके पर समाज की 100 से अधिक प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
साथ ही समाज के कार्यों के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर रिद्धि चंद जैन, मुकेश जैन, मनोज कुमार जैन, रेवती प्रसाद जैन, बाबूलाल जैन, हिण्डौन नगर परिषद के सभापति अरविंद कुमार जैन, श्वेतांबर पालीवाल महासंघ के महामंत्री अशोक जैन, पारसमल जैन, प्रदीप जैन सहित पालीवाल जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Published on:
14 Nov 2019 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
