
कोरोना से मौत की अफवाह से फैली दहशत,निगेटिव रिपोर्ट आई तो मिली राहत
हिण्डौनसिटी. समीपवर्ती काचरौली गांव गांव में शुक्रवार रात कोरोना से एक वृद्ध की मौत की अफवाह ने क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी। रात करीब नौ बजे मृतक के दाह संस्कार के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों में दहशत फैल गई। पूरी रात के बाद शनिवार को दिनभर लोगों में भय का माहौल बना रहा। शाम करीब चार बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से म़ृतक की कोरोना से संबंधित जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, तब जाकर लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार काचरौली गांव निवासी गोपाल सहाय तिवारी (63) बीते कई वर्षों से अस्थमा रोग से पीडि़त था। करीब एक पखवाड़ा पहले गोपाल सहाय को बीमार होने पर हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय व करौली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन तबियत लगातार बिगडऩे पर उसे गांव खेड़ा के स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से शुक्रवार सुबह उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने कोरोना की जांच के लिए नमूना संकलित कर गोपाल सहाय का उपचार शुरु किया, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रात करीब आठ बजे मृतक के शव का काचरौली गांव में दाह संस्कार कर दिया।
इसी बीच कोरोना से मौत की अफवाह फैल गई। जिसके बाद एसडीओ सुरेश यादव, डीएसपी श्योराजमल मीना, तहसीलदार रामकरण मीना, सदर थानाप्रभारी विजयसिंह छोंकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दाह संस्कार हो चुका था। इधर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के गांव पहुंचने के बाद तो गांव में हडकंप मच गया। जो लोग दाह संस्कार में शामिल हुए उन समेत काचरौली, फुलवाड़ा समेत पूरे इलाके के लोग कोरोना संक्रमण के चलते डर गए। स्थिति यह रही कि दहशत की वजह से लोगों की नींद उड़ गई।
Published on:
28 Mar 2020 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
