
करौली/हिण्डौनसिटी.
राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किए गए चेंजमेकर अभियान में हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त नामांकनों के राजस्थान पत्रिका कार्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने जांच की।
कमेटी में शामिल सदस्य रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी जेपी शर्मा, सेवानिवृत व्यायाता पुष्पा मंगल , अभिााषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा आदि ने जांच की। आवेदनों की बारीकी से जांच की और योग्यता, अनुभव तथा स्थानीय छवि के आधार पर आवेदनों को जांचा।
इस मौके पर कमेटी सदस्यों ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति को स्वच्छ बनाने एवं अच्छे लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करने वाले अभियान से राजनीति में सुधार अवश्य होगा।
बदलाव के नायक बनाने जांचे आवेदन
टोडाभीम. चेंजमेकर 'बदलाव के नायक अभियान के तहत शुक्रवार को टोडाभीम में राजकीय चिकित्सालय के पास स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शामिल सदस्यों ने टोडााीम विधानसभा क्षेत्र से आए चेंजमेकरों के आवेदनों की स्क्रूटनी की।
कमेटी सदस्य सेवानिवृत मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामलाल मीणा, पेंशनर समाज के हरिकृष्ण शर्मा व सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक महेश चंद ने राजनीति में बदलाव की सोच और कॉन्सेप्ट के आधार पर चेंज मेकरों के आवेदनों में से छंटनी की।
पांच आवेदन निरस्त किए गए
करौली. राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए संचालित चेंजमेकर अभियान के तहत शुक्रवार को सपोटरा में स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई। समिति के सदस्य नारौली डांग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य रामनिवास मीना, निजी स्कूल संचालक हनुमान गर्ग, अग्रवाल समाज के जिला महामंत्री अशोक बजाज ने ३० आवेदनों की जांच की। इस दौरान पांच आवेदनों को निरस्त किया गया।
बदलाव के बोल: 7 आवेदन किए निरस्त
करौली. राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान में शुक्रवार को पत्रिका कार्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें कमेटी ने कुल ३१ नामों की जांच करने के बाद ७ नामों को निरस्त किया। स्क्रीनिंग कमेटी में नामांकनों की जांच पेंशनर बजरंगलाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अबरार काजी, इकबाल वेग एवं गजेन्द्र एडवोकेट ने की।
यह बोली कमेेटी:
कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पत्रिका की यह मुहिम समाज और देश में बदलाव की एक नई इबारत लिखेगी। राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग आएंगे तो लोकतंत्र मजबूत होगा। सभी को इसमें आगे आकर सहयोग देना चाहिए। पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में सभी को आहुति देनी चाहिए, जिससे देश और समाज को नई दिशा मिल सके।
Published on:
04 May 2018 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
