20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली शहर में 51 लाख रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking ...

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Vinod Sharma

Aug 28, 2018

People of half a dozen colony will benefit from the road.

करौली शहर में 51 लाख रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत


करौली.नगरपरिषद ने मदनमोहन परिक्रमा मार्ग को लेकर ५१ लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण शुरू कराया है। नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया कि शुक्ल खिड़किया से जगदम्बा लॉज तक सडक़ निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि विकास में पिछड़ी हुई आधा दर्जन कॉलोनी के लोगों को सडक़ का फायदा मिलेगा। अभी सडक़ नहीं होने से रास्ते पर कीचड़ जमा रहता है।इधर सभापति राजाराम गुर्जर ने मंगलवार को सडक़ कार्य के स्थल का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार को जल्द काम शुरू करने के आदेश दिए। सभापति ने कहा कि घटिया निर्माण करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
योजनाओं की जानी प्रगति
-बीडीओ ने दिए निर्देश
नादौती. यहां पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को विकास अधिकारी हरकेश मीना की अध्यक्षता में आयोजित कार्मिकों की बैठक में योजनाओं की क्रियान्वित की समीक्षा की गई। इस दौरान विकास अधिकारी मीना ने तीन दिन में योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा योजना मेें श्रम नियोजन के साथ २५० लोगों को प्रतिदिन रोजगार देने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसएसजी १८ एप की प्रगति बढ़ाने के साथ समस्त निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कर सीसी व समायोजन कराने के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी, मुख्यमंत्री आवास की प्रगति के साथ जीओ टेकिंग करवा कर तीन दिवस में रिपोर्ट देने की बात कही। बैठक में पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल गर्ग, बालमुकुंद गुप्ता, मुकेश मीना, विश्राम मीना आदि मौजूद रहे।
पांच घंटे बिजली बंद रहेगी
नादौती. उपखण्ड के तीन विद्युत ग्रिड स्टेशनों पर बुधवार को मरम्मत कार्य के चलते पांच घंटे बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ट अभियंता राजकुमार मीना ने बताया कि ३३ केवी विद्युत ग्रिड स्टेशन तिमावा, तालचिड़़ा व आमकाझाहरा पर ग्रिडों पर बिजली बंद रहेगी।