
बाल सभा में सुनाई कविताएं
सपोटरा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से शुक्रवार को गीता भवन सपोटरा की धर्मशाला में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवचरण जाटव ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामुदायिक बाल सभा का आयोजन विद्यालय की ओर से किया जाता है। उन्होंने बताया कि बालसभा की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद बाल सभा में छात्रा खुशबू गुप्ता को बाल सभापति के रूप में चुना गया। बालसभा में 315 छात्राएं और 15 छात्रों सहित कुल 330 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए।
शिक्षक हंसराम मीणा ने बताया कि बल सभाओं ने अभिभावक और जन समुदाय का सीधा जुड़ाव होता है साथ ही बच्चों में रचनात्मक और सृजनात्मक गुण विकसित होते हैं। नई चीज आसानी से सीखने का कौशल मिलता है। शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि बाल सभा में विद्यालय की 2 दर्जन से अधिक बालिकाओं ने कविता, लोकगीत, प्रेरक प्रसंग, कहानी, अंताक्षरी आदि की प्रस्तुति दी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवचरण जाटव ने बालिकाओं को महापुरुषों के प्रसंग सुना इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सामुदायिक बाल सभा का मंच संचालन शिक्षिका विनीता ने किया।
Published on:
30 Aug 2019 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
