scriptराजपूत समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू | Preparations begin for Rajput Samaj Marriage Conference | Patrika News
करौली

राजपूत समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

करौली. जिला राजूपत समाज की ओर से आगामी 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है।

करौलीSep 16, 2019 / 12:34 am

Dinesh sharma

राजपूत समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

राजपूत समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

करौली. जिला राजूपत समाज की ओर से आगामी 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सम्मेलन को लेकर रविवार को समाज के जिलाध्यक्ष अजयसिंह की अध्यक्षता में गुलाब बाग अजय निवास पर आयोजित हुई बैठक में सम्मेलन की प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजयसिंह ने जिले कि सभी तहसीलों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए सामूहिक विवाह सम्मलेन कि तैयारियों में जुटने की बात कही। उन्होंने समारोह में होने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने पर जोर दिया।
वहीं जिलाध्यक्ष ने सम्मेलन में 51 जोड़ों का लक्ष्य रखा। राजपूत सभा जिला करौली के महामंत्री जयेन्द्र सिंह एडवोकेट ने जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कार्य सभी तहसील मुख्यालयों पर शुरू कर दिया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, प्रवक्ता वेद प्रताप सिंह उफ लालाजी, राजकुमार सिंह टोडाभीम सहित कई अन्य लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए सम्मलेन कि सफलता को लेकर सुझाव रखे। जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने सम्मलेन कि प्रचार सामग्री का विमोचन कर तहसील अध्यक्षों को सौंपी।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी नत्थू सिंह राजावत, नरेंद्र सिंह जादौन, गोवर्धनसिंह टोडाभीम कजोड़ सिंह, रामचंद्र सिंह, भंवर सिंह महोली, कैलाश सिंह जादौन, अजय सिंह सोलंकी हिण्डौन, राजेंद्र सिंह मंडरायल, रामावतार सिंह, अजीत सिंह टटवाई, धर्मेंद्र सिंह मचानी, सत्यस्वरूप सिंह हिण्डौन, रघुराज सिंह चौहान, विनोद सिंह जाखौदा,भंवर सिंह जीरोता, गणपत सिंह अडुदा आदि मौजूद थे।

Home / Karauli / राजपूत समाज विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो