17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

कलश यात्रा के साथ निकाली शोभायात्रा, शुरु हुई शक्ति साधना

मंदिरों और घरों में हुई घट स्थापनाकलश यात्रा के साथ निकाली शोभायात्रा, शुरु हुई शक्ति साधना

Google source verification



हिण्डौनसिटी. नव संवत्सर की प्र्रतिपदा पर बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए। देवी मां की पूजा के लिए शाक्ति साधकों ने मंदिरों व घरों में घट स्थापना की। मोहन नगर स्थित शीश महल देवी के मंदिर में कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ नवरात्र पूजा की शुभारंभ हुआ।
सुबह मंदिर से डीजे म्युजिक देवी मां के भजनों के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों में महिलाएं सिर पर जल कलश रख भजन संकीर्तन करते चल रही थी। कलश यात्रा के साथ शेरांवाली मां की सजीव झांकी के सजाकर निकाली गई। मंदिर के पुजारी जगमोहन शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर से निकल जगदम्बा मार्केट, जैन मंदिर रोड, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा सहित मोहन नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से निकल पर पुन: मंदिर पहुंची। जहां घट स्थापित कर नौ दिवसीय शक्ति पूजा शुरू की गई। नक्कश की देवी मंदिर पर दोपहर में चैत्र नवरात्र के लिए घट स्थापना की गई। इस दौरान देवी मां के युगल स्वरूप का मनोरम शृंगार कर झांकी सजाई गई। बरगमां रोड स्थित तुलसी आश्रम परिसर में चिंताहरण हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए। पुजारी राजू पण्डित ने बताया कि हनुमान प्रतिमा का चोला चढ़ाया गया। मंदिर में सुंदरकाण्ड व रामायण का पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर में नौ दिन तक सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। आश्रम परिसर स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में भी दिनभर मंदिर में दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। पण्डित ने बताया कि नवरात्र एवं हनुमान जयंती को लेकर मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई की जा रही है। इसी प्रकार मंहिषासुरमर्दिनी देवी मां के मंदिर, टीकाकुण्ड हनुमान मंदिर, भुमिया बाबा मंदिर, राम मंदिर, क्यारदा बालाजी मंदिर सहित अनेक मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्र पूजा शुरू हुई है।