29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानों के आगे रैलिंग लगाने का विरोध, दिया धरना, बाजार रखा बंद

दुकानों के आगे रैलिंग लगाने का विरोध, दिया धरना, बाजार रखा बंद करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में व्यापार संघ द्वारा मुख्य बाजार में सौन्द्रर्यीकरण के नाम पर दुकानों के आगे लगाई जा रही रैलिंग को लेकर विरोध जताया जा रहा है। इसा मामले में मगलवार कोदुकानदारों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद करके धरना दिया और प्रदर्शन किया । व्यापार संघ अध्यक्ष धारासिंह ने बताया कि जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य बाजार में दोनों साइड लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है। इससे दुकानदारों को नुकसान होने की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
दुकानों के आगे रैलिंग लगाने का विरोध, दिया धरना, बाजार रखा बंद

दुकानों के आगे रैलिंग लगाने का विरोध, दिया धरना, बाजार रखा बंद

दुकानों के आगे रैलिंग लगाने का विरोध, दिया धरना, बाजार रखा बंद

मंदिर प्रबंधन समिति से वार्ता रही विफल
करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में व्यापार संघ द्वारा मुख्य बाजार में सौन्द्रर्यीकरण के नाम पर दुकानों के आगे लगाई जा रही रैलिंग को लेकर विरोध जताया जा रहा है। इसा मामले में मगलवार को
दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद करके धरना दिया और प्रदर्शन किया । व्यापार संघ अध्यक्ष धारासिंह ने बताया कि जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य बाजार में दोनों साइड लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है। इससे दुकानदारों को नुकसान होने की आशंका है। रैलिंग लगने से दुकानों के आगे ग्राहकों के प्रवेश से लेकर माल परिवहन तक में परेशानी होगी।
रैलिंग लगाए जाने का व्यापार संघ ने विरोध जताते हुए अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर दिया और धरना देने के साथ प्रदर्शन किया। दुकानदार मुख्य मंदिर के सामने धरना देकर बैठ गए। उन्होंने मंदिर प्रबंध कारिणी कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से संपर्क करके रैलिंग कार्य को रुकवाने की मांग की। व्यापार संघ ने उपखंड अधिकारी हिंडौन व श्री महावीर जी तहसीलदार को भी इस मामले में ज्ञापन सौंप बाजार में रैलिंग कार्य को रुकवाने का आग्रह किया। इस मामले में शाम को मंदिर परिसर में व्यापार संघ और मंदिर प्रशासन के मध्य वार्ता भी हुई लेकिन ये वार्ता बेनतीजा रही।
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी का कहना है कि कस्बे के सौंद्रर्यीकरण के लिए मुख्य बाजार में रैलिंग लगाई जा रही है। इससे व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं होगा।

Story Loader