21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिण्डौन में आज बरसेगी की राधा रानी की कृपा

Radha Rani's grace to rain in Hindaun today chitra -vichitra Maha Raj's Bhajan tonight at 8 pm.Bhajan evening program to be held in Government Girls Higher Secondary School. चित्र-विचित्र महाराज की भजन संध्या आज रात 8 बजे, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा भजन संध्या कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
चित्र-विचित्र महाराज की भजन संध्या आज रात 8 बजे, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

हिण्डौन में आज बरसेगी की राधा रानी की कृपा

हिण्डौनसिटी. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना... फेम बृज अधिष्ठात्री रानी राधाजी के भजन गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज की बुधवार रात को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
दशहरा महोत्सव के तहत नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की जा रही है। बालिका विद्यालय परिसर को रंंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीणा ने बताया कि रात 8 बजे भजन संध्या शुरू होगी। कार्यक्रम में विधायक भरोसीलाल जाटव, नगर परिषद सभापति अरविंद जैन सहित परिषद के पार्षद मौजूद रहेेंगे।

सरकारी तौर पर पहली बार आयोजित हो रहे भजन संध्या के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अधिकाधिक लोगों की भजन संध्या में पहुुंच के लिए कार्यक्रम को शहर के बीचोबीच मोहन नगर में रखा गया है। दोपहर में सभापति अरविंद जैन, आयुक्त व पार्षदों ने दल ने कार्यक्रम स्थल पहुंचे तैयारियों का जायजा लिया।