29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के साथ लपावली में मार्बल घिसाई कर रहा युवक करंट की चपेट में आया, मौत; अस्पताल में बिलखती रह गई बुआ

मार्बल घिसाई कर रहे मजदूर युवक की करंट से मौत, लपावली गांव में हुआ हादसा...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

May 28, 2018

rajasthan hindi news today - breaking news in hindi

योगी के साथ लपावली में मार्बल घिसाई कर रहा युवक करंट की चपेट में आया, मौत; अस्पताल में बिलखती रह गई बुआ

करौली.
हिण्डौनसिटी के लपावली गांव स्थित निर्माणाधीन मकान में मशीन से मार्बल घिसाई का कार्य कर रहे एक मजदूर की सोमवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

दौसा जिले के मैनापुरा गांव निवासी युवक हरिओम योगी(२०) पुत्र स्व. राधेश्याम अपने साथी ठेकेदार सालिमपुर निवासी श्रीनाथ योगी के साथ लपावली गांव में एक मकान में मार्बल घिसाई का कार्य कर रहा था। ठेकेदार श्रीनाथ ने बताया कि मार्बल घिसाई करते हुए हरिओम घिसाई मशीन से करंट की चपेट में आ गया।

इस पर वह तत्काल लपावली गांव पहुंचा और बेहोशी की अवस्था में मिले हरिओम को राजकीय अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। ठेकेदार श्रीनाथ के अनुसार सोमवार को ही मशीन में नया तार लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां की मौत के बाद बुआ के साथ रहता था युवक
हरिओम के पिता राधेश्याम की करीब 15 वर्ष और मां कांतादेवी की 8 वर्ष पहले मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद हरिओम सालिमपुर निवासी अपनी बुआ सुनीता के घर पर ही रह रहा था। सुनीता के परिवार के लोग मार्बल घिसाई का कार्य करते हैं। करंट से मजदूर युवक की मौत हो जाने पर अस्पताल में मृतक की बुआ बिलखती पाई गई।

संस्कृत शिक्षा शिक्षक संघ की बैठक कल
हिण्डौनसिटी. राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय शिक्षक संघ की बैठक ३० मई को सुबह 8 बजे स्थानीय जाटव बस्ती के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में होगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार, संस्कृत शिक्षा नियम-२०१८ संशोधन तथा संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

ाण्डारे में पाई प्रसादी
बालघाट. क्षेत्र के पैंचला गांव में चल रही ाागवत कथा का समापन हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस मौके पर ाण्डारा हुआ, जिसमें अनेक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। कथावाचक हरिचेतन महाराज ने कहा कि सात दिनों तक नियमित कथा नहीं सुनने वाले लोग यदि ाण्डारे में शामिल हो जाए तो उन्हें सात दिनों तक कथा सुनने का फल मिल जाता है। आयोजक थानसिंह गुर्जर ने बताया कि ाण्डारे में अनेक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

Story Loader