
Rajasthan News - Latest Hindi News & Updates of Rajasthan
करौली.
नादौती उपखण्ड के कस्बा शहर में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा भरतपुर के सहायक महाप्रबंधक आर.के. खुंटेटा का कस्बा शहर सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया गया। सहायक महाप्रबंधक के खुंटेटा के आगमन की सुन कर स्वागत के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने बैंक शाखा के निरीक्षण के साथ ग्रामीणों के बैंक से सबद्ध अभाव अभियोग सुन निराकरण की दिशा में कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
सहायक महाप्रबंधक खुंटेटा को ग्रामीणों ने शाखा में रिक्त चल रहे बैंककर्मियों के पदों को भरने के साथ उन्होंने बताया कि भीषणगर्मी के चलते शाखा कार्यालय भवन में एसी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बैंक स्टॉफ सहित लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अन्य बैंक सबन्धि समस्याओं से अवगत करात हुए निराकरण का अनुरोध किया। जिस पर सहायक महाप्रबंधक खुंटेटा ने उनके द्वारा सुझाई गई समस्याओं पर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
इससे पूर्व सरपंच प्रतिनिधी मदन लाल शर्मा, समाजसेवी बाबूलाल सैन, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश दीक्षित, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, राजपूत समाज के अशोक सिंह, पूर्विया राजपूत समाज के महेश चंद बैस, समाजसेवी कमलेश कुमार बैस, बाबू सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष मान सिंह चौहान, बैरवा समाज के किशोरलाल वार्ड पंच, कैलाश चंद शर्मा सहित सोप, बाडापिचानौत, सावटा, खूडाचैनपुर, गढ़ीखेमपुर, गुडली आदि गांवों के ग्रामीणों ने साफा बंधवा कर व माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक बनवारी लाल मीना, फूल चंद मीना, कृषि अधिकारी सतीश चंद, बैंक अधिकारी महेन्द्र कुमार मीना, ओमप्रकाश सैन आदि का भी ग्रामीणों ने स्वागत समान किया। उल्लेखनीय है सहायक महाप्रबंध खुंटेटा अब से करीब डेढ़ दशक पूर्व इसी शाखा में मुय खजांची के पद पर रहते हुए क्षेत्र के लोगों की पूर्ण निष्ठा के साथ अविस्मरणीय सेवा दी। जिसे ग्रामीण आज दिन तक भी नहीं भुला पाये है। ाुंटेटा की उक्त पर पदोन्नति को लेकर हर्ष व्यक्त किया।
आप देख रहे हैं:
नादौती के कस्बा शहर में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक आर.के. खुंटेटा का स्वागत अभिनंदन करते कस्बा शहर सहित आसपास गांवों के ग्रामीण।
Published on:
22 Jun 2018 10:25 pm

बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
